जल्द आने वाली है 2022 Maruti S-Cross, अनऑफिशियल प्री-बुकिंग शुरू, ये रही लेटेस्ट जानकारी
मारुति सुजुकी नेक्स्ट जनरेशन की एस-क्रॉस लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है, इस कार को अप्रैल या मई तक लॉन्च किया जा सकता है.
![जल्द आने वाली है 2022 Maruti S-Cross, अनऑफिशियल प्री-बुकिंग शुरू, ये रही लेटेस्ट जानकारी maruti s cross 2022 to launch soon unofficial pre booking starts जल्द आने वाली है 2022 Maruti S-Cross, अनऑफिशियल प्री-बुकिंग शुरू, ये रही लेटेस्ट जानकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/11/190d72366caf2ad2ee9179dfed7998fd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मारुति सुजुकी नेक्स्ट जनरेशन की एस-क्रॉस लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है, इस कार को अप्रैल या मई तक लॉन्च किया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कुछ डीलरशिप्स पर अपकमिंग एसयूवी की अनऑफिशियल प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई है. हालांकि, कंपनी की ओर से इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
नई एस-क्रॉस के इंजन की बात करें तो इसमें वही 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर, के-सीरीज, नैचुरली-एस्पिरेटेड इंजन हो सकता है, जो एक्सएल6, विटारा ब्रेजा, सिआज, एर्टिगा और मौजूदा एक-क्रॉस S-Cross में है. नई एस-क्रॉस का इंजन 105 पीएस मैक्सिमम पावर और 138 एनएम पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है. कार में स्टैंडर्ड तौर पर 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिए जाने की उम्मीद है.
हालांकि, रिपोर्ट्स के अनुसार मारुति सुजुकी ट्रांसमिशन को नई 6-स्पीड यूनिट के साथ अपग्रेड भी कर सकती है. यह ग्लोबल-स्पेक एस-क्रॉस में पहले से ही दिया जा रहा है. इंटरनेशनल मार्केट में एक क्रॉस को 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन में पेश किया जाता है. Suzuki इसे BoosterJet नाम से बेचती है. इसका इंजन 127 bhp मैक्सिमम पावर और 235 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है.
भारत में आने वाली 2022 S-Cross को Suzuki AllGrip AWD सिस्टम के साथ लाया जा सकता है. इसके अलावा कई खास फीचर्स भी कार में जोड़े जा सकते हैं, जिनमें 360-डिग्री पार्किंग कैमरा और एक नया इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल हो सकता है. कंपनी ने हाल ही में लॉन्च की अपनी नई बलेना में भी 360-डिग्री कैमरा दिया है. 360-डिग्री कैमरा वाली यह यह कंपनी की पहली कार है.
लेकिन, अब नई एस-क्रॉस में भी 360-डिग्री कैमरा आने की उम्मीद है, इससे वाहन को चारो ओर से देखा जा सकता है. जो ड्राइवर को तंग जगहों में कार पार्क करने में मदद करता है. इसके अलावा कार में नया 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है. यह भी हाल ही में लॉन्च हुई बलेनो में देखा गया है.
यह भी पढ़ें: होंडा सिटी और अमेज समेत Honda की इन कारों पर मिल रही छूट, जानिए किसपर कितना डिस्काउंट
यह भी पढ़ें: नए लुक में पहले से कितनी बदली नजर आ रही है MG ZS EV, जानिए क्या है खास और कितनी है कीमत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)