March Sales Report: मार्च में ग्राहकों ने मारुति की कारों पर लुटाया जमकर प्यार, 1.70 लाख गाड़ियों की हुई बिक्री
मारुति सुजुकी ने अपनी ग्रैंड विटारा को 2022 में नेक्सा के जरिए लॉन्च किया गया था, कंपनी अपने पोर्टफोलियो को जल्द लॉन्च होने वाली फ्रोंक्स और जिम्नी के जरिए मजबूत होने की उम्मीद कर रही है.
Maruti Suzuki Sales Report: देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने मार्च 2023 में बेचीं गयी गाड़ियों की जानकारी दी है. कंपनी के मुताबिक, पिछले महीने कंपनी ने 1,70,071 यूनिट्स की बिक्री करने में सफल रही है. जिसमें घरेलू बाजार, ओईएम और एक्सपोर्ट की गयीं गाड़ियां भी शामिल हैं. आगे हम आपको सेगमेंट वाइज बिकने वाली गाड़ियों की जानकारी देने जा रहे हैं.
इतने यूनिट्स की हुई बिक्री
मारुति सुजुकी ने अपनी ग्रैंड विटारा को 2022 में नेक्सा के जरिए लॉन्च किया गया था, कंपनी अपने पोर्टफोलियो को जल्द लॉन्च होने वाली फ्रोंक्स और जिम्नी के जरिए मजबूत होने की उम्मीद कर रही है. कंपनी ने पूरे वित्तीय वर्ष 2022-2023 में कंपनी ने कुल 19,66,164 यूनिट्स की बिक्री की, जिसमें घरेलू बाजार में 16,44,876 यूनिट्स की बिक्री भी शामिल है, जो इसके पिछले वित्त वर्ष 2021-22 के मुकाबले 20.5 प्रतिशत ज्यादा है. इसके अलावा अन्य ओईएम को की गयी 61,995 यूनिट्स की बिक्री भी शामिल है. वहीं कंपनी ने अब तक का सबसे ज्यादा निर्यात 2,59,333 यूनिट्स है.
मिनी सेगमेंट सेल
इस सेगमेंट में कंपनी ऑल्टो और एस-प्रेसो की बिक्री करती है. पिछले महीने कंपनी ने 15,491 यूनिट्स की बिक्री करने में सफल रही. कंपनी को कॉम्पैक्ट गाड़ियों की बिक्री में अच्छी बढ़त देखने को मिली. जिसमें सबसे ज्यादा 82,314 यूनिट्स की बिक्री हुई. इसके अलावा मारुति ने पिछले महीने अपनी सेडान कार सियाज के 1,384 यूनिट्स की बिक्री, जो मार्च 2022 की तुलना में ज्यादा है, जो कि केवल 300 यूनिट्स थी. वहीं यूटिलिटी वाहनों (ग्रैंड विटारा, ब्रेजा, एस-क्रॉस, एक्सएल6 और अर्टिगा) की बिक्री 25,001 यूनिट्स की हुई लेकिन ईको की बिक्री के मामले में गिरावट देखने को मिली जो 11,995 से घटकर 9,221 यूनिट्स रह गयी.
जल्द लॉन्च होगी ये कारें
कंपनी भारत में जल्दी ही अपनी दो गाड़ियां मारुति सुजुकी फ्रोंक्स और जिम्नी को जल्द लॉन्च करने की तैयारी रही है. कंपनी अपनी इन दोनों गाड़ियों को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश कर चुकी है. कंपनी अपनी नई फ्रोंक्स को बलेनो और ब्रेजा के बीच रख सकती है. कंपनी महिंद्रा थार से मुकाबला करने के लिए अपनी ऑफ रोड कार जिम्नी को 5-डोर अवतार में लेकर आ रही है. जिम्नी को कंपनी दो वेरिएंट में बेचेगी. कंपनी दोनों ही कारों को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर (AMT) के साथ पेश करेगी. जिसमें 1.5-L चार-सिलेंडर इंजन देगी, जो 103bhp की पावर और 134Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.