Used Cars: मोटरसाइकिल की कीमत में मिल रही हैं ये कारें, माइलेज भी देती हैं शानदार
Used Maruti Suzuki Alto: हमने मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू की वेबसाइट पर कुछ पुरानी मारुति सुजुकी ऑल्टो देखी हैं, जो बिक्री के लिए मौजूद हैं.
Second Hand Maruti Suzuki Alto: भारतीय कार बाजार में मौजूद मारुति सुजुकी ऑल्टो सबसे ज्यादा किफायती कारों में से एक है. कार की कीमत काफी कम है. इसके साथ ही कार माइलेज बहुत अच्छा देती है. ऐसे में जिन लोगों को कम कीमत की ज्यादा माइलेज देने वाली कार खरीद नहीं होती है, उनके लिए मारुति सुजुकी ऑल्टो एक अच्छा विकल्प होती है. लेकिन, अगर कोई व्यक्ति इसके बावजूद भी नई मारुति सुजुकी ऑल्टो ना खरीद कर पुरानी ऑल्टो खरीदना चाहे तो उसके लिए भी बाजार में कई विकल्प हैं.
बता दें कि मारुति सुजुकी की कंपनी मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू पुरानी कारों का व्यापार करती है. ऐसे में हमने मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू की वेबसाइट पर कुछ पुरानी मारुति सुजुकी ऑल्टो देखी हैं, जो बिक्री के लिए मौजूद हैं. इनकी कीमत करीब-करीब उतनी ही है, जितनी आज के दौर में कोई 150cc से 200cc के करीब वाली अच्छे लुक की मोटरसाइकिल की कीमत होती है.
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki: जल्द आ रही हैं मारुति की नई 5 सीटर बेलेनो फेसलिफ्ट और न्यू ऑल्टो कार, नए लुक के साथ ये भी मिलेगा
2011 Alto LXI के लिए सिर्फ 180000 रुपये की मांग की गई है. यह फर्स्ट ओनर कार है और 84357 km चल चुकी है. यह पेट्रोल इंजन की कार है, जो दिल्ली में मौजूद है. कार दिल्ली नंबर की है.
2007 Alto STD के लिए कुल 135000 रुपये की मांग की गई है. हालांकि, यह थर्ड ओनर कार है और 104098km चल चुकी है. यह भी पेट्रोल इंजन की कार है, जो दिल्ली में मौजूद है. कार दिल्ली नंबर की है.
यह भी पढ़ें: Best Selling Car: सबसे ज्यादा बिकी Maruti की ये सस्ती कार, देगी 32km तक का माइलेज
2012 Alto LXI की कीमत बेवसाइट पर 150000 रुपये मांगी गई है. यह कार सेकेंड ओनर है. हालांकि, चली काफी कम है. यह कार सिर्फ 36259km ही चली है. कार दिल्ली नंबर की है और इसमें पेट्रोल इंजन है.
Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.