Maruti Suzuki Jimny SUV: देश की दिग्गज कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) भारत में अपने एसयूवी सेगमेंट को और मजबूत करना चाह रही है, जिसके लिए वह अपनी एसयूवी जिम्नी को भारत में लॉन्च करने पर विचार कर रही है. हालांकि, आपको बता दें कि ऑफ रोडिंग के लिए अपनी पहचान बनाने वाली मारुति सुजुकी जिम्नी बीते 50 सालों से ग्लोबल मार्केट में मौजूद है. 


मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा है कि एसयूवी गाड़ियों के अपने बेड़े को मजबूत करने के लिए वह ‘जिम्नी’ ब्रांड को भारत में लाने पर विचार कर रही है. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस बारे में ग्राहकों की प्रतिक्रियाओं का आकलन किया जा रहा है. तीन दरवाजों वाली जिम्नी गाड़ी का विनिर्माण कंपनी के गुरुग्राम संयंत्र में किया जाता है, जहां से इसे पश्चिम एशिया और अफ्रीका के बाजारों में निर्यात किया जाता है.


यह भी पढ़ें- Petrol-Diesel Car Into Electric Cars: पेट्रोल-डीजल कार को इलेक्ट्रिक कार में कैसे बदलवाएं? इतना आएगा खर्च


आकार में छोटी यह कार मुश्किल रास्तों को आसानी से नापने के लिए मशहूर है. जिम्नी पिछले 50 वर्ष से वैश्विक बाजार में है. मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक शशांक श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘हमने इसे ऑटो एक्सपो-2020 में प्रदर्शित किया था. इसके बारे में ग्राहकों से काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं मिलीं हैं. हम इनका अध्ययन कर रहे हैं और उसके बाद निश्चित ही इस बारे में विचार करेंगे कि इसे यहां लाया जा सकता है या नहीं.’’ 


यह भी पढ़ें- Automatic Car: नई ऑटोमैटिक कार लेनी है तो ये हैं आपके पास ऑप्शन, कीमत मात्र 4.96 लाख रुपये से शुरू


शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि यह एसयूवी छोटी जरूर है लेकिन ग्राहकों का एक वर्ग इस तरह का वाहन चाहता है. शशांक श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘एसयूवी के बाजार में हमारी हिस्सेदारी करीब 13-14 प्रतिशत है. एसयूवी सेगमेंट के शुरुआती वाहनों की श्रेणी में नई गाड़ियों के बावजूद विटारा ब्रेजा सबसे ज्यादा बिकने वाला वाहन है.’’


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI