Maruti Suzuki Discount Offers: देश में सबसे ज्यादा कारों की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने कुछ समय पहले ही अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार वैगनआर (WagonR) को नए रुप में लॉन्च किया था. यह देश के सबसे लोकप्रिय कार मॉडल्स में से एक है. यदि आप 6 लाख से कम कीमत में कोई कार ख़रीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है. इसमें एक आकर्षक डिजाइन के साथ कई आधुनिक फीचर्स भी मिलते हैं.  


क्या है ऑफर


कंपनी इस अगस्त माह में अपनी वैगन आर पर एक बड़ी छूट दे रही है. इस छूट में 10,000 रूपए का कैश डिस्काउंट, ₹15,000 का एक्सचेंज बोनस और ₹5,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस तरह इस हैचबैक कर पर कुल 30,000 रूपए तक का डिस्काउंट पाया जा सकता है. जबकि कंपनी वैगन आर के सीएनजी मॉडल पर कोई डिस्काउंट नहीं दे रही है.


डुअल-टोन कलर में उपलब्ध है वैगन आर


मारूति ने वैगन आर को दो डुअल-टोन पेंट के विकल्प पेश किया है जिसमें ब्लैक रूफ के साथ मैग्मा ग्रे और ब्लैक रूफ के साथ गैलेंट रेड का विकल्प मिलता है. साथ ही इसमें एक डार्क रेडिएटर ग्रिल और  हेडलैम्प्स के लिए काले रंग के इंसर्ट का विकल्प मिलता है.  


ये हैं कार के फीचर्स 


नई वैगनआर में के इंटिरियर में पुरानी थीम को बदलकर नया बेज और डार्क ग्रे मेलेंज अपहोल्स्ट्री शामिल किया गया है. साथ ही इसमें ऑटोमैटिक स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम और ऑटोमैटिक हिल-होल्ड असिस्ट भी मिलता है. वहीं अगर फीचर्स की बात करें तो अब इसमें सैटेलाइट नेविगेशन और ड्यूल एयरबैग के साथ 7 इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो यूनिट, कनेक्टेड कार एप्लिकेशन के साथ सभी स्टैंडर्ड सुविधाएं मिलती हैं 


जबर्दस्त है इसका माइलेज देती है कार


कंपनी द्वारा किए गए इस अपडेट के बाद इस कार का माइलेज में भी काफी सुधार हुआ है. कंपनी इस कार के 1.0L तीन-सिलेंडर इंजन के ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ 25.19 kmpl का माइलेज मिलने का दावा करती है. वहीं इसके 1.2 लीटर इंजन को देखे तो यह 88.7 बीएचपी की मैक्सिमम पॉवर उत्पन्न करता है जिससे AMT विकल्प में 24.43 kmpl का माइलेज प्राप्त किया जा सकता है.


यह भी पढ़ें :-


Citroen C3 Aircross: टाटा नेक्सन और मारुति ब्रेजा के लिए खड़ी हुई मुश्किलें, टक्कर देने आ रही है सिट्रोएन सी 3 एयरक्रॉस


Royal Enfield Bullet 350: सिर्फ 9 हजार रुपये में घर ला सकते हैं नई बुलेट, जानिए कंपनी की ये शानदार स्कीम


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI