Maruti Suzuki Cars Sales Report: दो महीनों से लगातार घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों ही बाजार में मारुति सुजुकी की कारों की बिक्री में बढ़ोत्तरी बनी हुई है. मारुति ने अगस्त महीने की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है. रिपोर्ट के अनुसार मारुति ने घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में 1.65 कारों की बिक्री की है.


ऑल्टो K10, नई ब्रेजा और अपकमिंग हाइब्रिड एसयूवी ग्रैंड विटारा की लॉन्चिंग से मारुति सुजुकी ने कार खरीदने वालों के लिए और ऑप्शन पेश कर दिए ताकि आने वाले त्योहारी सीजन में ज्यादा से ज्यादा लोगों को आकर्षित किया जा सके.


अगस्त 2022 महीने में मारुति सुजुकी ने सिआज सेगमेंट की कुल 1516 कारों की बिक्री की, दूसरी तरफ यूवी सेगमेंट जैसे ऑल न्यू ब्रेजा, अर्टिगा, एस-क्रॉस और एक्सएल कारों के भी 26,932 यूनिट की बिक्री करने के साथ-साथ 11,999 मारुति इको वैन की भी बिक्री हुई और कंपनी द्वारा 21,481 कारों का निर्यात किया गया. इस तरह कुल मिला कर 1.65 लाख कारों की बिक्री कर मारुति सुजुकी ने मार्किट में अपनी बढ़त को कायम रखा.


मारुति कार क्यों है खास


मारुति कार आज भी लोगों के दिलों पर राज़ कर रही है तो उसकी सबसे बड़ी वजह है कार की कीमत, मेंटिनेंस और बेहतर माइलेज. मारुति सुजुकी ने इन चीजों पर फोकस कर करोड़ों लोगों का कार लेने का सपना पूरा किया और मारुति सुजुकी के इस भरोसे को कायम रखा है, इसी भरोसे के कारण आज मारुति कार की रीसेल वैल्यू बाकी किसी भी कार की तुलना में ज्यादा है. एक और खास बात जो मारुति कार पर लोगों का भरोसा और बड़ा देती है वो ये कि  आपको लगभग हर कस्बे में भी इसके मैकेनिक मिल जायेंगे.


ये भी पढ़ें -


Ola के इलेक्ट्रिक स्कूटर की जबरदस्त मांग, पहले दिन ही 10,000 बुकिंग


BYD e6 ELECTRIC MPV लॉन्च, एक बार चार्ज पर चलेगी 520 किलो-मीटर, टॉप स्पीड 130 KM


 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI