2022 Maruti Suzuki Baleno Facelift: मारुति सुजुकी अपनी बलेनो का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने जा रही है. यह 2022 मारुति सुजुकी बलेनो फेसलिफ्ट इसी महीने लॉन्च की जा सकती है. कार को कई नए अपडेट्स दिए गए हैं. इस कार में तीन ऐसे फीचर्स हैं, जो पहली बार कंपनी की किसी भी कार में पहले बार मिलने जा रहे हैं. चलिए, इनके बारे में जानते हैं.


360 डिग्री व्यू कैमरा
फेसलिफ्ट प्रीमियम हैचबैक बलेनो में 360 व्यू कैमरा (360 View camera) मिलेगा, जो ड्राइविंग को आसान करने में मदद करेगा. मारुति की किसी भी कार में अभी तक यह फीचर नहीं है. इसे पहले बार बलेनो में दिया जाएगा. यह 360 View Camera कार का सराउंड व्यू पेश करेगा. इससे ड्राइवर को तंग जगहों पर भी कार पार्क करने में मदद मिलेगा.


9 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले
कार में 9 इंच के एचडी टचस्क्रीन डिस्प्ले (9-inch HD Touchscreen Display) दी जाएगी. इतनी बड़ी एचडी टचस्क्रीन डिस्प्ले भी मारुति सुजुकी की किसी भी कार में पहली बार देखने को मिलेगी. यह कार के अंदर एक प्रीमियम फील जोड़ेगी. इसमें नया इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा.


HUD फीचर
न्यू बलेनो में HUD फीचर भी देखने को मिलेगा. इससे पहली कार में यह फीचर नहीं था. इसमें आपको कार के फ्रंट ग्लास पर ही डिजिटल मीटर देखने को मिल जाता है. इससे ड्राइविंग अनुभव काफी बेहतर होगा. मीटर देखने के लिए ड्राइवर को सड़क से नजर हटाने की जरूरत नहीं होगी. ड्राइवर विंडशील्ड पर ही डिजिटल मीटर भी देख पाएगा.


अपडेटेड डिजाइन मिलेगा
कंपनी का दावा है कि 2022 बलेनो को क्राफ्टेड फ्यूचरिस्म डिजाइन लैंग्वेज की तरह डिजाइन किया गया है. इसका फ्रंट फेस पूरी तरह से रिवाइज्ड होगा, जिसमें एक अपडेटेड फ्रंट ग्रिल, शार्प एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप और इंटीग्रेटेड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट मिलेगी. अलॉय व्हील का डिज़ाइन भी अपडेट किया गया है.


यह भी पढ़ें- Electric Car: 8 सीट वाली ये इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर चलेगी 1000 किलोमीटर, जानिए कितनी है कीमत
यह भी पढ़ें- Citroen C3 vs Tata Punch: माइक्रो एसयूवी की जंग, जानिए किसमें क्या हैं फीचर और कौनसी है बड़ी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI