Maruti Baleno Price: मारुति सुजुकी की बलेनो (Baleno) देश में सबसे ज्यादा बिकने होने वाली टॉप-3 कारों में शामिल है. कंपनी ने इस कार को कुल 4 ट्रिम (Sigma, Delta, Zeta और Alpha) के 7 वेरिएंट्स में बाजार में उतारा है. जिसकी एक्स शोरूम कीमतें 6.49 लाख रुपये से शुरू होकर 9.71 लाख रुपये तक है. इस प्रीमियम हैचबैक में एक 1197 सीसी का पेट्रोल इंजन मिलता है. यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों विकल्पों में उपलब्ध है.  


2022 ऑल न्यू मारुति बलेनो में 9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, 360 डिग्री कैमरा, रिवर्स कैमरा, हेडअप डिस्प्ले के साथ कई अन्य फीचर्स भी दिए गए हैं. कंपनी इस कार से 22.94 kmpl तक का माइलेज मिलने का दावा करती है. 


कितनी है इसके वेरिएंट्स की कीमतें?


2022 ऑल न्यू मारुति सुजुकी बलेनो देश के लाखों लोगों की पसंदीदा कार है, इसका Sigma Manual Petrol, जो कि इस कार का बेस वेरिएंट है, की ऑन-रोड कीमत 7.42 लाख रुपये है. मारुति सुजुकी का Delta Manual Petrol वेरिएंट 8.35 लाख रुपये (ऑन-रोड प्राइस) में मिलता है. वहीं मारुति बलेनो के Delta ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट की कीमत 8.90 लाख रुपये (ऑन रोड) है.


इसके Zeta Manual Petrol वेरिएंट मॉडल की ऑन-रोड कीमत 9.38 लाख रुपये है. मारुति बलेनो Zeta ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट का मूल्य 9.94 रूपये है. इस कार के Alpha Manual Transmission की ऑन रोड प्राइस 10.43 लाख रूपये है, और इस कार का टॉप स्पेक वैरिएंट अल्फा ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की कीमत 10.99 लाख रूपये है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह जानकारी मिल रही है कि मारुति सुजुकी अपनी इस हैचबैक का सीएनजी वैरिएंट भी जल्द ही लॉन्च कर सकती है.


यह भी पढ़ें :-


Ola Electric Car: कल लॉन्च होगी OLA की पहली इलेक्ट्रिक कार, रेंज से लेकर फीचर्स तक सब होंगे बेहतरीन


Royal Enfield Electric Bike: इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट पर भी कब्जा जमाने आ रही है रॉयल एनफील्ड, जल्द लॉन्च हो सकता है पहला मॉडल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI