Maruti Suzuki Brezza Launched: गुरुवार का दिन भारतीय ऑटो बाजार के लिए एक खास दिन रहा है, मारुती सुजुकी ने ब्रेजा के चाहने वालों के लिए अपडेटेड ब्रेजा 2022 मॉडल को 7.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत साथ भारतीय बाजार में उतार दिया है. बता दें कि Brezza को पहली बार 2016 में लॉन्च किया गया था. यह लाखों यूनिट्स बिकने वाली एक बेहद ख़ास सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है.


कई एडवांस फीचर्स और स्पोर्टी लुक के साथ ब्रेजा को बेहतरीन नये अपडेट्स के साथ लॉन्च किया गया है. जाहिर है इसी के साथ यह एसयूवी अब सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करती नजर आ रही है. 45000 से ज्यादा ग्राहकों ने लॉन्च के पहले ही इसकी बुकिंग कर दी है. यह तीन डुअल-टोन में 6 कलर ऑप्शन के साथ नज़र आएगी.


डिजाइन- ब्रेजा के नए मॉडल में खास बदलाव नजर आ रहे हैं. फेस के दोनों ओर एलईडी लाइटिंग यूनिट्स की सुरक्षा के लिए एक बिल्कुल नई ग्रिल दी गयी है. एलॉय व्हील डिजाइन को अपडेट करके वाहन को पहले मॉडल की अपेक्षा एसयूवी लुक देने पर फिर से कार्य किया गया है. एलईडी टेल लाइट डिजाइन को अपडेट करके और और ब्रेज़ा बैज को प्रमुखता से ट्रंक पर रखकर ज्यादा बेहतरीन दिखाने की कोशिश की गयी है.


फीचर्स- नई ब्रेजा इलेक्ट्रिक सनरूफ, 360-डिग्री सराउंड-व्यू कैमरा, वॉयस असिस्ट के साथ नौ-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, Arkamys द्वारा कंट्रोल्ड म्यूजिक सिस्टम, एंबियंट लाइटिंग और ओवरहीटिंग प्रोटेक्शन के साथ वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स वाली कैंप का पहला मॉडल है. इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को अपडेट किया. यह स्टीयरिंग रेक और रीच एडजस्टमेंट सपोर्ट और फ्रंट में ग्लोव बॉक्स में कूलिंग फंक्शन के साथ है.


इंजन, गियरबॉक्स और सेफ्टी फीचर्स- नई ब्रेजा में अपडेटेड K-Series पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसका संभावित माइलेज लगभग 20.15 kmpl तक है. मैनुअल गियरबॉक्स के साथ-साथ पैडल शिफ्टर्स के साथ एक ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाला यह इंजन और बेहतर है. 6 एयरबैग, हिल-होल्ड असिस्ट, एबीएस & ईबीडी और दोबारा से बेहतरीन संरचनात्मक स्थिरता के दावे के साथ 2022 ब्रेज़ा बाजार में खलबली मचाने को तैयार है.


यह भी पढ़ें :-


जानें किन कारणों से Alto और WagonR जैसी छोटी कारों का प्रोडक्शन हो सकता है बंद, Maruti Suzuki ने बताई यह वजह


Mahindra Scorpio N Review: न्यू महिंद्रा स्कॉर्पियो एन डीजल ऑटोमैटिक का फर्स्ट ड्राइव रिव्यू


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI