Maruti Suzuki Brezza Leak Photos: कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza) की काफी अच्छी डिमांड है. देश में बीते महीने यानी अक्टूबर 2021 में हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) और टाटा नेक्सन (Tata Nexon) के बाद बिकने वाली टॉप 3 कॉम्पैक्ट एसयूवी में ब्रेजा ही रही है. अक्टूबर महीने में कुल 8,032 ब्रेजा कारें बिकी थीं.
मारुति सुजुकी ने विटारा ब्रेजा को साल 2016 में लॉन्च किया गया था. साल 2020 में इसे अपडेट किया गया और अब इस सेगमेंट में बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए कंपनी अगली पीढ़ी की ब्रेजा लॉन्च करने की ओर बढ़ रही है. कंपनी इसे अगले साल लॉन्च कर सकती है. इसी बीच अब नई ब्रेजा की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई हैं. कार की लीक तस्वीरों का क्रेडिट एक्सट्रीम मीडिया को जाता है. कार के एक्सटीरियर के साथ-साथ इंटीरियर की तस्वीरें भी लीक हुई हैं. लीक हुई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि नई पीढ़ी 2022 ब्रेजा में भी सनरूफ मिलेगा.
तस्वीरों से क्या पता चला?
नए ब्रेजा में कई बदलाव किए गए हैं. इसमें रिफाइन फ्रंट फेशियल नए फेंडर और बोनट है. कार के हेडलैम्प्स और ग्रिल को मिलाकर सिंगल यूनिट के रूप में दिया गया है. फ्रंट बंपर काले रंग में इंटीग्रेटेड है. कार के पिछले हिस्से में रैपअराउंड टेल-लैंप्स को टेलगेट तक बढ़ा दिया गया है, टेलगेट भी बदला हुआ है.
कार की नंबर प्लेट को लैम्प्स के नीचे रखा गया है. वहीं, रियर बंपर भी नया दिया गया है. इसमें फॉल्स स्किड प्लेट पर सिल्वर एक्सेंट के साथ ब्लैक इंसर्ट दिखेगा. कार में सनसूफ भी है. वहीं, इंटीरियर की बात करें तो इसमें एक फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन यूनिट होगी, एक नया इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा.
माना जा रहा है कि नई पीड़ी की ब्रेजा में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन हो सकता है, जो 103 बीएचपी जनरेट करेगा. इसके अलावा यह इंजन 138 एनएम का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करेगा. नई ब्रेजा की बाजार में हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, टाटा नेक्सॉन, निसान मैग्नाइट और रेनॉल्ट किगर के मुकाबला होगा.
यह भी पढ़ें-
Mahindra की इन कारों पर मिल रही है 82000 रुपये तक की छूट, ऑफर खत्म होने में बचे हैं कुछ ही दिन
Hyundai Creta Facelift: Hyundai ने Creta Facelift को किया लॉन्च, जानें इसकी बेहद खास बातें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI