Maruti Suzuki New SUV Launch: भारतीय ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki आने वाले वक्त में, भारतीय बाजार में लोकप्रिय कंपनियां जैसे- महिंद्रा, टाटा मोटर्स, हुंडई, किआ और टोयोटा जैसी अन्य कंपनियों को भी टक्कर देने वाली है क्योंकि मारुति सुजुकी डिफरेंट सेगमेंट की न्यू SUV's को  लॉन्च करने योजना बना रही है. आगामी सालों में कंपनी मध्यम साइज, कॉम्पैक्ट और 7 Seater SUV डिवीजन में एक से एक धाकड़ कारों को बाज़ार में उतारने वाली है.


कंपनी की माने तो वो सबसे पहले नेक्स्ट जनरेशन विटारा ब्रेजा को पेश करेगी. इनमें से एक इलेक्ट्रिक कार भी कंपनी के द्वारा पेश की जाएगी. अगर आप भी मारुति सुजुकी की कारों के दीवाने हैं और उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो चलिए विस्तार से जानते हैं इन कारों के बारे में.


अपकमिंग New Brezza 2022- Top Best Selling कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा को Maruti Suzuki  एक नए अवतार में, इसी महीने पेश करने वाली है. अनुमान लगाया जा रहा है कि नई मारुति ब्रेजा को सीएनजी वर्जन में पेश किया जाएगा, जिसमें आपको आकर्षक लुक और बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे. आपको बता दें कि फेस्टिवल सीजन तक नई मारुति ब्रेज़ा के साथ-साथ, मारुति सुज़ुकी और टोयोटा की हिस्सेदारी में न्यू मिडसाइज एसयूवी Suzuki YFG (अनुमानित नाम) भी देखने को मिल सकती है. भारत में लोगों की पसंदीदा SUV's- महिंद्रा एक्सयूवी 700, टाटा हैरियर, किआ सेल्टोस और हुंडई क्रेटा जैसी कारों से Maruti Suzuki की न्यू अपकमिंग कार मिडसाइज एसयूवी का मुकाबला भी दिखने को मिलेगा.


इस साल लॉन्च हो सकती है मारुति जिम्नी- कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki, मारुति जिम्नी को इसी साल लॉन्च करने वाली है. मारुति सुज़ुकी की ऑफ रोडिंग एसयूवी मारुति जिम्नी की टक्कर महिंद्रा थार जैसी SUV's से देखने को मिल सकता है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि कंपनी की आगामी कारों की लिस्ट में एक इलेक्ट्रिक कार भी है, जिसकी 2024 तक लॉन्चिंग होने की संभावना है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह कार Maruti Suzuki YY8 के संभावित नाम के साथ आएगी. कंपनी की यह कार आपको Tata Nexon EV Max, MG Zs EV, जैसी इलेक्ट्रिक कारों के मुकाबले में देखने को मिलेगी.


मारुति सुजुकी की अपकमिंग कारों की लिस्ट में कूप मॉडल की कार भी शामिल है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस कार का सम्भावित नाम Maruti Suzuki YTB होगा. Maruti Suzuki की इस एसयूवी की टक्कर टाटा हैरियर से देखने को मिलेगी.


यह भी पढ़ें :-


ये टिप्स अपनाकर बढ़ाएं अपनी गाड़ी की रेंज, पहले से ज्यादा चलेगी बैटरी


Skoda India : स्कोडा ने स्लाविया के बाद ऑक्टेविया के भी बढ़ाएं दाम, जानिए नई कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI