मारुति सुजुकी नई कार खरीदने पर अपनी कारों पर अलग अलग तरह के ऑफर दे रही है. इन ऑफर्स में कैश डिस्काउंट, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस आदि शामिल हैं. यहां ऑफर के साथ इंजन और दूसरी चीजों की भी जानकारी दी गई है.
Maruti Suzuki Ignis: इस पर 33000 रुपये तक का ऑफर दिया जा रहा है. वहीं इसमें कैश डिस्काउंट केवल 20000 रुपये तक का है वो भी इसके मैनुअल वैरिएंट पर. मारुति इग्निस में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 83 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है. इसमें 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स है.
Maruti Suzuki Ciaz: इस पर 33000 रुपये तक का ऑफर दिया जा रहा है. वहीं इस पर कोई कैश डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है. इसका मुकाबला होंडा सिटी, स्कोडा स्लाविया जैसी कारों से है. सियाज में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन है जो 105 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है. या 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स के साथ आती है.
Maruti Suzuki S-Cross: इस पर 47000 रुपये तक का ऑफर है. इसके Zeta वैरिएंट पर 17000 रुपये का कैश डिस्काउंट और बाकी मॉडल पर 12000 रुपये का कैश डिस्काउंट है. वहीं इसपर एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट 30000 रुपये तक का है.
Maruti Suzuki Alto: यह मारुति की सबसे सस्ती कार है. इसकी कीमत 3.25 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होती है. इसमें 796 सीसी का इंजन दिया गया है. यह पेट्रोल और सीएनजी दोनों वैरिएंट में आती है. यह 22.05 से लेकर 31.59 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है.
Maruti Suzuki Baleno: मारुति सुजुकी ने हाल ही में नई बलेनो हैचबैक लॉन्च की है और कार निर्माता इस महीने इसके लिए कोई ऑफर नहीं दे रहा है। अपने पुराने की तरह, नया मॉडल लॉन्च के एक महीने के भीतर 50,000 बुकिंग तक पहुंच गया है। प्रीमियम हैचबैक को खरीदने के लिए तीन से चार महीने की वेटिंग है। मारुति सुजुकी भी आने वाले महीनों में बलेनो सीएनजी लॉन्च करने जा रही है, अन्य नेक्सा कारों के लिए सीएनजी सूट का पालन करने के लिए तैयार है.
Maruti Suzuki XL6: मारुति सुजुकी अपनी छह-सीटर एमपीवी पर कोई छूट नहीं दे रही है. हालांकि, इस महीने के आखिर तक इसे मिड-साइकिल फेसलिफ्ट मिलने की उम्मीद है. कॉस्मेटिक बदलावों के अलावा, इसमें ज्यादा माइलेज वाला इंजन और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा. XL6 फेसलिफ्ट Ertiga फेसलिफ्ट को फॉलो करेगी.
यह भी पढ़ें: छोटी गली में कार बैक करते समय इन बातों का रखें ख्याल, वरना नुकसान के लिए रहें तैयार!
यह भी पढ़ें: इस दिन लॉन्च होगा Maruti XL6 का अपडेटेड मॉडल! ये डिटेल्स आईं सामने
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI