दिवाली से पहले मारुति की इन पांच कारों का क्रेज बरकरार
Maruti Suzuki: त्यौहारी सीजन में ग्राहकों के रुख को देखते हुए ये समझा जा सकते ही लोगों का भरोसा मारुती पर आज भी हमेशा की तरह बरकरार है. इसलिए तो लोग मारुती की कारों पर इतना भरोसा जाता रहे हैं.
लोगों की दिवाली आने में अभी समय है लेकिन मारुति सुजुकी कंपनी की दिवाली अभी से शुरू हो चुकी है. और ये बात मारुति के सेल्स चार्ट में देखी जा सकती है. इसीलिए हम आपको मारुति की उन पांच कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो पिछले महीने बिक्री के मामले में सबसे आगे रहीं.
मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno ): बिक्री के मामले में अगस्त महीने में 18,418 कारों की बिक्री के साथ बलेनो पहले नंबर पर रही, इस कार की कीमत 6.49 लाख रुपये से 9.71 लाख रुपये है.
मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki WagonR): मारुति वैगनआर पिछले 4 महीनों से बेस्ट सेलिंग कार बनी हुई थी. लेकिन पिछले महीने ये जगह मारुति बलेनो ने ले ली और ये कार अब दूसरे नंबर पर आ गयी. पिछले महीने वैगनआर की 18,398 कारें बिकीं. इस कार की कीमत 5,44,500 रुपये से शुरू होकर 7.20 लाख रुपये तक है.
मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा (Maruti Suzuki Vitara Brezza): मारुति सुजुकी की ये कार पिछले महीने 15,193 लोगों के घर जा चुकी है. इस कार की शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये से 13.96 लाख रुपये तक जाती है.
मारुति सुजुकी ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto): 3.39 लाख रुपये की कीमत से शुरू होकर 5.03 लाख रुपये तक की कीमत वाली इस कार भी पिछले महीने 14,388 लोगों के घर का हिस्सा बन गयी. लेकिन उत्सर्जन मानकों के चलते इस बात की संभावना है की ये कार अगले वित्त वर्ष से बननी बंद हो जाये.
मारुति सुजुकी एस-प्रेसो (Maruti Suzuki S-Presso): कम्पनी अगस्त महीने में मारुति सुजुकी एस-प्रेसो के भी 7,774 यूनिट्स बेचने में सफल रही. इस कार की कीमत 4.25 लाख रुपये से शुरू होकर 5.99 लाख रुपये तक जाती है.
त्यौहारी सीजन में ग्राहकों के रुख को देखते हुए ये समझा जा सकते ही लोगों का भरोसा मारुती पर आज भी हमेशा की तरह बरकरार है. इसलिए तो लोग मारुती की बलेनो से लेकर मारुति वैगनआर, विटारा ब्रेजा, मारुति सुजुकी ऑल्टो और मारुति सुजुकी एस-प्रेसो तक पर इतना भरोसा जाता रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-