Maruti Suzuki Cars: कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने सेमीकंडक्टर की उपलब्धता में सुधार होने से इस वित्त वर्ष में लगभग 20 लाख कारों के प्रोडक्शन का लक्ष्य को पूरा करने पर काम कर रही है. कंपनी के चेयरमैन आर सी भार्गव ने बताया है कि इस वित्त वर्ष में कंपनी की अपने इस लक्ष्य को प्राप्त करने में नई एसयूवी मॉडल ग्रैंड विटारा के जरिए पूरा एक अहम भूमिका निभाएगा. पिछले वित्त वर्ष में महामारी की दूसरी लहर और सेमीकंडक्टर की आपूर्ति बाधित होने से उत्पादन में गिरावट के बाद भी मारुति सुजुकी का पिछले वर्ष कारों का उत्पादन 13.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 16.52 लाख इकाई रही.
कारों की नहीं हुई डिलीवरी
वित्त वर्ष 2021-22 के अंत में कंपनी बुकिंग के बाद भी लगभग 2.7 लाख कारों की डिलीवरी नहीं कर पाई थी जिससे कंपनी की घरेलू बाजार में इसकी हिस्सेदारी 50% से घटकर 43.4% हो रह गई. घरेलू बाजार में आपूर्ति कम होने की वजह से इसकी बाजार हिस्सेदारी भी करीब 50 फीसदी से कम होकर 43.4 फीसदी पर आ गई थी. भार्गव ने बताया कि, अब सेमीकंडक्टर की उपलब्धता बेहतर होने से हमें उम्मीद है कि कंपनी अपने उत्पादन को 20 लाख इकाई तक पहुंचाने के लक्ष्य को प्रात कर लेगी. हालांकि यह एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य है.
पिछले साल कम रही थी बिक्री
भारत में वाहन निर्माताओं के संगठन सियाम के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2021-22 में भारतीय बाजार में कुल 30,69,499 यात्री वाहन बिके थे जबकि इसके पिछले साल यह आंकड़ा 27,11,457 यूनिट्स की बिक्री का था. कम्पनी के चेयरमैन के मुताबिक मारूति के ग्रैंड विटारा मॉडल का प्रोडक्शन टोयोटा के फैक्ट्री में होने के कारण कंपनी को इस उत्पादन लक्ष्य के पूर्ण होने की उम्मीद है.
मारूति 2024 से शुरू करेगी इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण
ग्रैंड विटारा के आने के बाद कम्पनी एसयूवी सेगमेंट में अपनी पकड़ को मजबूत करेगी. इसके साथ ही कंपनी की पुरानी एसयूवी ब्रेजा भी अपने नए अवतार में बाजार में प्रवेश कर चुकी है. इलेक्ट्रिक कारों के विषय में कंपनी के चेयरमैन का कहना है कि कंपनी वित्त वर्ष 2024-25 से अपने गुजरात स्थित प्लांट से इलेक्ट्रिक मॉडलों के प्रोडक्शन की शुरुआत करेगी. लेकिन उन्होंने कहा कि ईवी मॉडल्स को भारतीय कार बाजार में अहम स्थान बनाने के लिए अभी समय लगेगा.
यह भी पढ़ें :-
Ola Electric Scooters: OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर का दिखेगा नया रूप, इस स्वतंत्रता दिवस होगा लॉन्च
Car Safety Features: क्या आप जानते हैं कार के पिछले शीशे पर क्यों होती हैं ये लाल लाइंस? करती हैं कमाल का काम
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI