Suzuki Cars Names In Pakistan: भारत में अगर बजट कारों की बात की जाए तो सबसे ज्यादा बजट कारें मारुति सुजुकी की बिकती हैं. मारुति सुजुकी कम कीमत में अच्छे फीचर्स देने के लिए जानी जाती है. इसके साथ ही मारुति सुजुकी की कारों की मेंटिनेस कॉस्ट भी कम होती है. इसका नतीजा है कि भारत में सबसे ज्यादा मारुति सुजुकी की कारें खरीदी जाती है. भारतीय कार बाजार में मारुति सुजुकी की ऑल्टो, वैगन आर, सेलेरियो और विटारा ब्रेजा जैसी कई कारें उपलब्ध हैं. वहीं, पाकिस्तान में भी यह कारें बिकती हैं. लेकिन, पाकिस्तान में इन कारों को मारुति सुजुकी के नाम से नहीं बेचा जाता है. पाकिस्तान में यह कारें सिर्फ सुजुकी के नाम से बिकती हैं. इसके अलावा इनमें से कुछ कारें के नाम भी पाकिस्तान में बदले हुए हैं.
पाकिस्तान में किस कार का क्या नाम है?
जो कार भारत में मारुति सुजुकी ऑल्टो नाम से बिकती है वही कार पाकिस्तान में सुजुकी ऑल्टो नाम बिकती है. इसके अलावा भारत में बिकने वाली मारुति सुजुकी वैगनआर को पाकिस्तान में सिर्फ सुजुकी वैगनआर के नाम से बेचा जाता है. वही, जो कार भारत में मारुति सुजुकी सेलेरियो के नाम से जानी जाती है उस कार को पाकिस्तान में सुजुकी कल्टस (Cultus) के नाम से जाना जाता है. पाकिस्तान में विटारा ब्रेजा (भारत में नाम) का नाम भी बदला हुआ है. पाकिस्तान में इस कार को सिर्फ सुजुकी विटारा के नाम से बेचा जाता है. इनके अलावा ओमिनी वैन जैसे दिखने वाली वैन का नाम वहां Bolan है.
आसमान छूती हैं कारों की कीमतें
भारत के मुकाबले पाकिस्तान में इन कारों के नाम तो बदले हुए हैं हीं लेकिन इससे भी बड़ी बात है कि पाकिस्तान में इन कारों की कीमत बहुत ज्यादा है. पाकिस्तान में सुजुकी ऑल्टो की कीमत करीब 13 लाख रुपये से शुरु होती है. वैगनआर की कीमत करीब 19 लाख रुपये से शुरू होती है. कल्टस की कीमत करीब 20 लाख रुपये से शुरू होती है. विटारा की कीमत तो करीब 69 लाख रुपये से शुरू होती है. यह सभी कीमतें इनके बेस मॉडल की हैं. टॉप मॉडल की कीमतें और भी ज्यादा हैं.
यह भी पढ़ें- Electric Car: 8 सीट वाली ये इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर चलेगी 1000 किलोमीटर, जानिए कितनी है कीमत
यह भी पढ़ें- Citroen C3 vs Tata Punch: माइक्रो एसयूवी की जंग, जानिए किसमें क्या हैं फीचर और कौनसी है बड़ी
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI