Maruti Suzuki Discount In July 2022: दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) जुलाई महीने में अपने ग्राहकों के लिए हजारों रुपये की छूट लेकर आई है. यह ऑफर केवल 31 जुलाई 2022 तक ही सीमित है. अगर आप भी मारुति सुजुकी की कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इसका लाभ उठा सकते हैं. कंपनी की जिन कारों पर ऑफर दिया जा रहा है उनमें ऑल्टो, वैगन आर, सेलेरियो, एस-प्रेसो, डिजायर आदि शामिल हैं.
Maruti Suzuki Alto offer july 2022
लिस्ट की पहली कार ऑल्टो है. Alto के रेगुलर वर्जन में 31000 हजार तक की छूट दी जा रही है. वहीं टूर वर्जन में 35 हजार तक की छूट मिल जाएगी. ऑल्टो रेगुलर वर्जन में आपको एक्सचेंज बोनस 15 हजार, कस्टमर ऑफर 10 हजार, कॉर्पोरेट बोनस 6 हजार की छूट, कुल मिलाकर 31,000 हजार रुपये तक कि छूट दी जा रही. हाई वर्जन पर कुल 35,000 की छूट मिलेगी. इसमें एक्सचेंज बोनस 15 हजार, कस्टमर ऑफर 10 हजार, कॉर्पोरेट बोनस 9 हजार शामिल है.
Maruti Suzuki Celerio offer july 2022
इस पर आपको कुल 51,000 तक कि छूट मिल जाएगी. जिसमें एक्सचेंज बोनस 15 हजार, कस्टमर ऑफर 30 हजार कॉर्पोरेट बोनस 6 हजार शामिल है.
Maruti Suzuki S-Presso offer july 2022
इस कार पर आपको कुल 31,000 की छूट मिल जाएगी. जिसमें एक्सचेंज बोनस 15 हजार, कस्टमर ऑफर 10 हजार, कॉर्पोरेट बोनस 6 हजार शामिल है.
Maruti suzuki Desire offer July 2022
डिजायर के सभी पेट्रोल वेरिएंट्स पर इस महीने आपको 22,000 रुपये की छूट मिल जाएगी. जिसे टूर एस के कमर्शियल वर्जन पर बढ़कर 34,000 रुपये हो गया है. निजी खरीददारों के लिए 5,000 रुपये के कस्टमर ऑफर, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, वहीं 7,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट मिल रही है. इसके अलावा टूर एस मॉडल पर 10,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. वहीं कॉर्पोरेट लाभ बढ़ाकर 14,000 रुपये कर दिया गया है.
Maruti Suzuki Wagon R offer july 2022
वैगन आर पर आपको कुल 26 हजार रुपये की छूट दी जा रही है. जिसमें एक्सचेंज बोनस 10 हजार, कस्टमर ऑफर 10 हजार, कॉर्पोरेट बोनस 6 हजार शामिल है.
Maruti Suzuki Swift offer July 2022
स्विफ्ट पर आपको कुल 32 हजार की छूट मिल जाएगी. जिसमें एक्सचेंज बोनस 10 हजार, कस्टमर ऑफर 15 हजार, कॉर्पोरेट बोनस 7 हजार शामिल है.
Maruti Suzuki Ertiga offer July 2022
इसके अलावा आपको बता दें कि अर्टिगा खरीदने वाले ग्राहकों को कंपनी 4,000 रुपये की छूट का लाभ दे रही है, ये छूट कॉर्पोरेट लाभ के अंतर्गत है.
यह भी पढ़ें :-
Car Care Tips: इन 3 जरूरी बातों को ध्यान मे रखकर बढ़ा सकते हैं अपनी गाड़ी के टायरों की लाइफ
जुलाई में लॉन्च हो रही हैं ये 3 नई बाइक्स, लिस्ट में लांग रेंज ई-स्कूटर भी है शामिल
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI