Maruti Suzuki's Car Safety System: हो सकता है कि किसी के लिए कार खरीदना शैक की बात हो लेकिन कार एक शौक से ज्यादा बड़ी संख्या में लोगों के लिए एक जरूरत की चीज है. कोई भी व्यक्ति घर खरीदने के अलावा अपने जीवन में दूसरी सबसे बड़ी खरीदारी के रूप में कार ही खरीदा होगा. कार कोई एक-दो हजार रुपये की चीज नहीं है. कार खरीदना मतलब लाखों रुपये की मोटी पूंजी खर्च करना है. इतना पैसा खर्च करने के बाद किसी भी व्यक्ति के मन एक बहुत बड़ा डर मन में रहता है कि कोई उसकी कार को चुरा न ले.
आए दिन कार चोरी की तमाम घटनाएं सामने आती हैं. बड़े-बड़े गिरोह कार चोरी को अंजाम देते हैं. कार का चोरी हो जाना किसी भी कार मालिक के लिए आर्थिक रूप से बड़ी चोट होती है. हालांकि, अगर आपकी कार का इंश्योरेंस है (जो वाहनों के लिए अनिवार्य है) जिसमें चोरी की घटना को कवर किया जाता है तो आपका आर्थिक नुकसान काफी हद तक कम हो सकता है. लेकिन, यह बाद की बात है. इससे पहले कार कंपनियां कारों को चोरी जैसी घटनाओं से सुरक्षित बनाने के लिए सेंट्रल लॉक सिस्टम जैसे फीचर्स देती हैं.
मारुति सुज़ुकी भी अपनी कारों में सेंट्रल लॉक सिस्टम ऑफर करती है. ऐसे में अगर आपको कार के साथ कोई छेड़छाड़ करता है या उसे कोई चुराने की कोशिश करता है तो आपका सेंटर लॉक सिस्टम आपको आगाह कर देता है. इतना ही नहीं, अगर आपके कार के पास ना होने के दौरान कोई आपकी कार के साथ छेड़छाड़ करता है, तो जब आप कार के पास लौटकर उसे अनलॉक करते हैं तब भी यह आपको बताता है कि आपकी कार के साथ किसी ने कुछ छेड़छाड़ की है या चुराने की कोशिश की है.
ऐसी स्थिति में जब आप अपनी कार के पास आकर उसे अनलॉक करेंगे तो तो आपकी कार 4 बार बीप (अनलॉक होने की साउंड) करेगी. इसका मतलब है कि आपकी कार के साथ किसी ने छेड़छाड़ की है क्योंकि, सामान्य स्थिति में अनलॉक होने पर यह सिर्फ दो बार बीप करती है. इसीलिए, अगर आपकी कार अनलॉन होने पर 4 बार बीप करे तो समझ जाइये कि कार के साथ छेड़छाड़ हुई है.
यह भी पढ़ें- Electric Car: 8 सीट वाली ये इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर चलेगी 1000 किलोमीटर, जानिए कितनी है कीमत
यह भी पढ़ें- Citroen C3 vs Tata Punch: माइक्रो एसयूवी की जंग, जानिए किसमें क्या हैं फीचर और कौनसी है बड़ी
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI