Maruti Cars Offer: कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और बजट कम है तो हम आपको बता रहे हैं कि 5 और 8 सीटर कार आप कहां से केवल 90000 रुपये के बजट में खरीद सकते हैं. मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की इन कारों को कई क्वालिटी चेक पॉइंट से गुजरने के बाद सर्टिफाइड किया जाता है. यह कारें मारुति की दूसरी कंपनी ट्रू वैल्यू शॉप द्वारा बेची जा रही हैं. और उसी की वेबसाइट पर लिस्ट हैं. यहां हम आपको इन कारों की डिटेल्स और कीमत के बारे में बता रहे हैं.


Alto K10 LXI
ऑल्टो के 10 एलएक्सआई का यह 2010 मॉडल है. इसे इसके फर्स्ट ऑनर द्वारा ही सेल किया जा रहा है. यह कार 1,47,855 किलोमीटर चल चुकी है. यह 5 सीटर कार है. लाल रंग की यह कार शिमला में रजिस्टर है और मैनुअल ट्रांसमिशन है. इसकी कीतम 90000 रुपये है.


Wagon R LXI
वेगनआर एलएक्सआई का यह 2010 मॉडल है. इसे इसके फर्स्ट ऑनर द्वारा ही सेल किया जा रहा है. यह 5 सीटर कार है. यह कार 85,421 किलोमीटर चल चुकी है. ग्रे रंग की यह कार आगरा में रजिस्टर है और मैनुअल ट्रांसमिशन है. इसकी कीतम 80000 रुपये है.


यह भी पढ़ें- Automatic Car: नई ऑटोमैटिक कार लेनी है तो ये हैं आपके पास ऑप्शन, कीमत मात्र 4.96 लाख रुपये से शुरू


A Star VXI
ए स्टार एलएक्सआई का यह 2009 मॉडल है. यह 5 सीटर कार है. यह कार 1,86,568 किलोमीटर चल चुकी है. सफेद रंग की यह कार भिवानी में रजिस्टर है और मैनुअल ट्रांसमिशन है. इसे इसके फर्स्ट ऑनर द्वारा ही सेल किया जा रहा है. इसकी कीतम 70000 रुपये है.


Alto LXI
मारुति ऑल्टो एलएक्सआई का यह 2009 मॉडल है. यह कार 1,94,971 किलोमीटर चल चुकी है. यह कार ग्वालियर में रजिस्टर है और मैनुअल ट्रांसमिशन है. यह 5 सीटर कार है. इसे इसके फर्स्ट ऑनर द्वारा ही बेचा जा रहा है. इसकी कीतम 70000 रुपये है. 


यह भी पढ़ें- Ford EcoSport: सिर्फ 3.95 रुपये में मिल रही है फोर्ड इकोस्पोर्ट SUV, बस इन बातों से रहें सावधान


Omni 8 SEATER
अब बात मारुति की 8 सीटर कार की, यह मारुति ओमनी का 2009 मॉडल है. इसे इसके फर्स्ट ऑनर द्वारा ही सेल किया जा रहा है. यह 8 सीटर कार है. यह कार 89,265 किलोमीटर चल चुकी है. सफेट रंग की यह कार कोटा में रजिस्टर है और मैनुअल ट्रांसमिशन है. इसकी कीतम 70000 रुपये है.


Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.


यह भी पढ़ें- Petrol-Diesel Car Into Electric Cars: पेट्रोल-डीजल कार को इलेक्ट्रिक कार में कैसे बदलवाएं? इतना आएगा खर्च


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI