Maruti Suzuki Celerio CNG इस तारीख को होगी लॉन्च! कमाल का होगा माइलेज, ये रही कीमत
Celerio CNG Launch Date: कार कंपनियां अपनी जिन कारों को मिडिल क्लास लोगों को ध्यान में रखते हुए बनाती हैं, उन्हें बनाते वक्त तमाम अन्य बातों का ध्यान रखते हुए माइलेज का भी अच्छा ध्यान रखती हैं.
Maruti Suzuki Celerio CNG Launch Date: कार कंपनियां अपनी जिन कारों को मिडिल क्लास लोगों को ध्यान में रखते हुए बनाती हैं, उन्हें बनाते वक्त तमाम अन्य बातों का ध्यान रखते हुए माइलेज का भी अच्छा ध्यान रखती हैं. बीते साल मारुति सुजुकी ने अपनी नई सेलेरियो कार लॉन्च की. अब मारुति इसी सेलेरियो कार का CNG वेरिएंट लॉन्च करने वाली है. दरअसल, पेट्रोल के मुकाबले CNG सस्ती है और ज्यादा माइलेज देती है.
मारुति सुजुकी ने बीते साल जो नई Celerio लॉन्च की थी, उसी कार के स्पेसिफिकेशन्स में यह नई Celerio CNG भी लॉन्च की जा सकती है. पेट्रोल Celerio में नया K10C इंजन है, जिसमें 5-स्पीड MT और 5-स्पीड AMT विकल्प आते हैं. इसके अलावा सेलेरियो हिल-होल्ड असिस्ट के विकल्प के साथ आती है. सेलेरियो के 1.0 लीटर ऑप्शन में बेहतर प्रदर्शन और माइलेज देने के लिए डुअल जेट, डुअल वीवीटी और आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम है.
ये भी पढ़ें : Hyundai Creta हुई महंगी, ये रही कार की नई प्राइस लिस्ट
पेट्रोल वाली नई Celerio 26.68 kmpl का उच्च माइलेज देती है. ऐसे में उम्मीद है कि यह CNG पर करीब 30kmpl का माइलेज दे सकती है. अगर सीएनजी को 50 रुपये प्रति किलोग्राम के एवरेज प्राइस पर मान लें तो यह कार 50 रुपये के खर्च में आपको 30 किलोमीटर की सवारी कराने में सक्षम हो सकती है. हालांकि, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि नई पेट्रोल Celerio से इसकी कीमत ज्यादा होगी.
ये भी पढ़ें : Car Driving Tips: सुरक्षित कार ड्राइव करनी है तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान, रहेंगे सेफ
सेलेरियो की मौजूदा शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो 6.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. ऐसे में संभव है कि CNG वैरिएंट की कीमत सामान्य वेरिएंट से करीब 60,000 रुपए से 80,000 रुपये तक ज्यादा हो सकती है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी अपनी बलेनो को भी CNG वेरिएंट में लॉन्च करने की योजना बना रही है. हालांकि, अभी इसके लॉन्च की तारीख को लेकर स्थिति साफ नहीं है.