Maruti Suzuki Celerio CNG Price: मारुति सुजुकी ने हाल ही में नई जेनरेशन की सेलेरियो को भारतीय बाजार में पेश किया था. अब कंपनी ने इसका फैक्ट्री फिटेड CNG वर्जन भी लॉन्च कर दिया है. इसे केवल वीएक्सआई वैरिएंट में पेश किया गया है. कंपनी के अनुसार, Celerio CNG का 35.60 किमी/किलोग्राम का प्रमाणित माइलेज है, जो इसे बाजार में उपलब्ध सबसे अधिक ईंधन-कुशल CNG कारों में से एक बनाता है.


Celerio CNG में समान डुअल जेट, डुअल VVT K-सीरीज 1.0-लीटर K10C नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन इसके नियमित वेरिएंट के रूप में मिलता है. जबकि पेट्रोल-ओनली मॉडल 65 हॉर्स पावर और 89 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है, फैक्ट्री-फिटेड S-CNG वर्जन 56 हॉर्स पावर की ताकत और 82.1 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.


यह भी पढ़ें: Kia Cranes: किआ की इस 7 सीटर फैमिली कार को लॉन्च से पहले ही एक दिन में मिली इतनी बुकिंग, दमदार हैं फीचर्स


यहां, इंजन केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है, जबकि नियमित पेट्रोल वेरिएंट में भी AMT (AGS) मिलता है. नई सेलेरियो सीएनजी में 60-लीटर का बूट स्पेस है. नई 2022 मारुति सुजुकी सेलेरियो सीएनजी को आज भारत में 6.58 लाख रुपये, एक्स-शोरूम दिल्ली में लॉन्च किया गया है. 


यह भी पढ़ें: TATA Safari: आ गई नई टाटा सफारी, देखिए कैसा है डार्क एडिशन, 18 इंच के अलॉय व्हील के साथ जानिए कितनी है कीमत और क्या हैं फीचर्स


दिलचस्प बात यह है कि पुरानी जेनरेशन की सेलेरियो में एस-सीएनजी वैरिएंट ने कुल बिक्री में 30 फीसदी से ज्यादा का योगदान दिया. ऑल-न्यू सेलेरियो एस-सीएनजी नए 3डी ऑर्गेनिक स्कल्प्टेड डिज़ाइन, एनर्जेटिक और बड़े केबिन और एस-सीएनजी तकनीक के साथ ग्राहकों को एक किफायती, सुरक्षित और हाई पर्फोर्मेंस वाला ग्रीन व्हीकल प्रदान करेगा.


यह भी पढ़ें: Car Offers: Mahindra की इन कारों पर मिल रहा है 81000 रुपये तक का ऑफर, 31 जनवरी तक है वैलिड


कंपनी का कहना है कि ग्राहक ऑल-न्यू सेलेरियो एस-सीएनजी की शानदार ईंधन दक्षता की सराहना करेंगे. नई मारुति सुजुकी सेलेरियो सीएनजी Hyundai Grand i10 Nios CNG, Hyundai Santro CNG और आने वाली Tata Tiago i-CNG को टक्कर देगी. टाटा टियागो सीएनजी को भी इसी सप्ताह लॉन्च किया जाना है.


 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI