S-Presso vs Kwid: मारुति सुजुकी एस-प्रेसो या रेनो क्विड, जानिए कौन सी कार है बेस्ट, कीमत भी है बहुत कम
Hatchback Cars: क्विड में 2,422 mm का व्हीलबेस मिलता है, जबकि एस-प्रेसो का व्हीलबेस थोड़ा छोटा 2,380 mm का है. Kwid की लंबाई और चौड़ाई S-Presso के मुकाबले अधिक है.
Hatchback Cars Under 5 Lakhs: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की एस-प्रेसो (S-Presso) ने लॉन्चिंग के बाद से ही भारतीय बाजार में अपनी पकड़ बनाई हुई है. SUV जैसे लुक में आने वाली यह हैचबैक कीमत के मामले में बहुत किफायती है. वहीं मारुति की इस कार को रेनो (Renault) की क्विड (Kwid) से तगड़ी टक्कर मिल रही है जो 2015 में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई थी.यदि नई कार लेने की सोच रहे हैं और आपका बजट 5 लाख रुपये तक का है तो ये दोनों ही कारें बहुत शानदार विकल्प हो सकती हैं. आइए जानते हैं आपके लिए S-Presso और Kwid में कौन सी कार है एक बढ़िया विकल्प.
कितनी है कीमत?
नई एस-प्रेसो 2022 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4.25 लाख रुपये है जबकि इसके टॉप मॉडल के लिए 5.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) खर्च करने होंगे. क्विड के बेस वेरिएंट की कीमत 4.64 लाख रुपये है जबकि इसका टॉप वेरिएंट 5.99 लाख रुपए (एक्स शोरूम) में मिलता है. कीमत के नजरिए से देखें तो एस-प्रेसो का बेस वेरिएंट क्विड के बेस वेरिएंट की तुलना में 39,000 रुपये कम है. जबकि दोनों ही कारों का टॉप वेरिएंट 5.99 लाख में मिलता है.
इंजन और माइलेज
Maruti की एस-प्रेसो में 1.0-लीटर का K12C पेट्रोल इंजन मिलता है, कंपनी इससे 24.12 kmpl से 25.30 kmpl तक का माइलेज मिलने का दावा करती है. वहीं रेनो क्विड को देखें तो इसमें 800cc और 1.0 लीटर का दो पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है. कंपनी क्विड से 20.7 kmpl से 22 kmpl तक माइलेज मिलने का दावा करती है.
क्या हैं फीचर्स
दोनों ही कार में Android Auto और Apple CarPlay का सपोर्ट मिलता है. साथ ही सेगमेंट के अनुसार दोनों में ही इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कीलेस एंट्री, मैनुअल एयर कंडीशनिंग, एबीएस के साथ ईबीडी, ओवरस्पीड अलर्ट और रियर पार्किंग सेंसर, डुअल एयरबैग जैसे फीचर्स मिलते हैं. इनमें साथ आते हैं. Kwid में 8-इंच के टचस्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाता है, जबकि S-Presso में 7-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. क्विड में ऑल पावर विंडो, एलईडी टेल लैंप, एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप और एक रियर पार्किंग कैमरा का अतिरिक्त फीचर मिलता है.
साइज भी देखें
क्विड में 2,422 mm का व्हीलबेस मिलता है, जबकि एस-प्रेसो का व्हीलबेस थोड़ा छोटा 2,380 mm का है. Kwid की लंबाई और चौड़ाई S-Presso के मुकाबले अधिक है लेकिन ऊंचाई S-Presso से कम है. एस-प्रेसो की तुलना में क्विड का ग्राउंड क्लीयरेंस भी 4 mm ज्यादा है.