Discount on Maruti Suzuki Alto: देश में सबसे ज्यादा कारों की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अगस्त के महीने में अपनी एंट्री लेवल की कार ऑल्टो (Alto) पर 18,000 रुपये तक की छूट दे रही है. यह ऑफर कार के सभी वेरिएंट्स पर लागू है. लेकिन इसके CNG वेरिएंट पर कोई ऑफर नहीं मिलेगा. तो चलिए जानते इस कार और इस पर मिल ऑफर्स के सभी डिटेल्स के बारे में.
Maruti Suzuki Alto पर मिल रहे ऑफर
मारुती ऑल्टो के स्टैंडर्ड मॉडल पर कंपनी 5,000 रुपये का कैश बोनस दिया जा रहा है. इस मॉडल पर अन्य कोई ऑफर नहीं है. कंपनी अपनी मारुती ऑल्टो के स्टैंडर्ड के ऊपर के मॉडल्स पर 8,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दे रही है.
Maruti Alto की कीमत
मारुति सुजुकी इस एंट्री लेवल की कार की शुरुआती कीमत 3.39 लाख रुपये (दिल्ली एक्स-शोरूम) है, वहीं इसका टॉप स्पेक वैरिएंट 4.42 लाख रुपये का मिलता है. इस कार का CNG मॉडल भी उपलब्ध है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 5.03 लाख रुपये है.
नई Maruti Suzuki Alto K10 होने वाली है लॉन्च
Maruti Suzuki अपनी नई कार Alto K10 को भी जल्द ही लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है, जिसे 11,000 रुपये की टोकन मनी से बुक किया जा सकता है. Alto 800 के साथ इस कार की बिक्री होगी. इसके दो तरह के पेट्रोल इंजन में आने की उम्मीद है. इसकी अनुमानित कीमत 4.15 लाख से 4.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है.
Maruti Suzuki Alto का इंजन
मारुति ऑल्टो में 796 सीसी का पावरट्रेन मिलता है, जो 48 PS की अधिकतम पावर और 69 Nm उच्चतम टॉर्क प्रोड्यूस करता है. यह कार 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के स्टैंडर्ड ऑप्शन में मिलती है.
Maruti Suzuki Alto का माइलेज
यह कार पेट्रोल इंजन के साथ 22.05 kmpl का माइलेज देती है, वहीं इसके CNG मॉडल से 31.59 km/kg का माइलेज प्राप्त किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें :-
Bike Comparison: Honda CB 300F या KTM 250 Duke में कौन सी बाइक खरीदें? तय करने में है परेशानी, तो यहां देखें पूरा कंपेरिजन
Wagon R, Celerio और Santro में कौन सी CNG कार खरीदें, कंफ्यूज है तो देखें कौन सी है आपके लिए बेस्ट
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI