भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी ने अपनी सेडान डिजायर का सीएनजी वैरिएंट लॉन्च कर दिया है, जिसका उद्देश्य ग्रीन मोबिलिटी को और मजबूत बनाना है. नई डिजायर कंपनी की एस-सीएनजी टेक्नोलॉजी के साथ के-सीरीज ड्यूल जेट, डुअल वीवीटी 1.2 लीटर इंजन के आएगी. इसका इंजन 57kW की पीक पावर और 98.5Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करेगा. कंपनी का यह भी दावा है कि यह नई डिजायर 31.12 किमी/किलोग्राम का माइलेज देगी, और यह देश की सबसे अधिक ईंधन-कुशल और सबसे शक्तिशाली सीएनजी सेडान है.
मारुति सुजुकी भी डिजायर के पेट्रोल वेरिएंट की तरह मंथली सब्सक्रिप्शन सर्विस के माध्यम से नई सीएनजी डिजायर की पेशकश कर रही है, जिसकी फीस 16,999 रुपये प्रति माह है. पेट्रोल वेरिएंट के लिए मारुति सुजुकी डिजायर की मंथली सब्सक्रिप्शन फीस 14,100 रुपये से शुरू होती है. इस लॉन्च के साथ कंपनी अब देश में फैक्ट्री फिटेड सीएनजी टेक्नोलॉजी वाली 9 गाड़ियां पेश कर रही है.
नई मारुति सुजुकी डिजायर एस-सीएनजी के पावरट्रेन और सस्पेंशन को बेहतर इंजन ड्यूरेबिलिटी, ज्यादा माइलेज और सुरक्षा प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है. इसके अलावा मारुति सुजुकी की सभी सीएनजी गाड़ियां डुअल इंटरडिपेंडेंट इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट्स (ECU) फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम के साथ आती हैं.
मारुति ने यह भी कहा है कि उसने जंग से बचने के लिए स्टेनलेस स्टील पाइप और जॉइंट्स के साथ अपनी सभी सीएनजी कारों की सुरक्षा बढ़ा दी है. शॉर्ट-सर्किटिंग और किसी भी लीकेज को खत्म करने के लिए इंटीग्रेटेड वायर हार्नेस का उपयोग किया जाता है. मारुति सुजुकी की अपनी एस-सीएनजी व्हीकल रेंज का विस्तार करने की प्लानिंग भी तेल आयात को कम करने और देश में प्राकृतिक गैस की हिस्सेदारी बढ़ाने के सरकार के विजन के अनुरूप है. नई डिजायर एस-सीएनजी वीएक्सआई और जेडएक्सआई वेरिएंट में उपलब्ध होगी. वीएक्सआई वैरिएंट की कीमत 8,14,000 रुपये और जेडएक्सआई वैरिएंट की कीमत 8,82,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है.
यह भी पढ़ें: Volkswagen ने पेश की अपनी नई सेडान Virtus, जानिए पावर और स्टाइल का कैसा है कॉम्बिनेशन
यह भी पढ़ें: रॉयल एनफील्ड की आने वाली नई बाइक कितनी होगी दमदार, जानिए क्या हो सकती है कीमत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI