CNG Cars Comparison: मारुती एस-प्रेसो या टाटा टिआगो कौन-सी CNG कार है बेहतर, देखें कंपेरिजन
Car Comparison: मारुति सुजुकी की S-प्रेसो LXi CNG मॉडल की कीमत 5.9 लाख रुपये से 6.1 लाख रुपये है. वहीं टाटा टियागो सीएनजी की कीमत 6.29 लाख रुपये से 7,81 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के बीच रखी गयी है.
Maruti CNG Car vs Tata CNG Car: घरेलू कार निर्माता कंपनियां अब सीएनजी कारों पर ज्यादा फोकस कर रहीं हैं. जिसका सीधा सा कारण देश में ईंधन की कीमतों के लगातार बढ़ने से सीएनजी कारों की मांग में वृद्धि होना है. मरुति सुजूकी ने अपने सीएनजी सेगमेंट को बढ़ाते हुए हाल ही में एस-प्रेसो का CNG वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. वहीं इस कार की तुलना टाटा की सीएनजी कार टियागो से की जा रहीं है.
डिज़ाइन
मारुती एस-प्रेसो के बाहरी डिज़ाइन की बात करें , यह एक बाक्सी डिज़ाइन पर आधारित कार है. इसका एसयूवी जैसा मस्कुलर हुड, क्रोम स्लेटेड ग्रिल, स्वेप्ट बैक हेलोजन लाइट्स, ब्लेक आउट बंपर और चौंड़े एयर डैम मौजूद हैं. अगर टियागो की बात करें तो के बूट लिड पर 'i-CNG' लिखे होने के साथ इसमें एंगुलर हेडलैंप, चौड़ा फ्रंट ग्रिल, 14-इंच स्टील व्हील, क्रोम डोर हैंडल, DRL और LED टेललाइट्स दिए गए हैं.
माइलेज
मारुति सुजुकी के 1.0-L नैचुरली-एस्पिरेटेड K10C डुअलजेट VVT पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी का विकल्प दिया गया है. जो इस वेरिएंट को मैक्सिमम 57 hp की पावर और 82 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने की क्षमता रखता है. ये कार 32.73 kmpkg का माइलेज देने में सछम है. वहीं टियागो में 1.2-L का तीन सिलेंडर वाला रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया गया है, जो कार को 72 hp की अधिकतम पावर और 95 Nm का पीक-टॉर्क जनरेट करता है. ये कार 27 kmpkg का माइलेज देती है.
इंटीरियर
मारुति की इस-प्रेसो CNG कार में फैब्रिक अपहोल्स्ट्री के साथ एयर प्यूरीफायर, की-लेस एंट्री, फ्रंट पावर विंडो, मैनुअल AC और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है. इसके अलावा इसमें 7.0-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है. वहीं टियागो सीएनजी कार के इंटीरियर को काफी साधारण लुक देते हुए इसमें डुअल-टोन कलर थीम के साथ डैशबोर्ड और डोर पैनल पर पियानो ब्लैक फिनिशिंग, दरवाजों के अंदर के हैंडल को क्रोम डिज़ाइन का रखा गया है. जिससे केबिन का लुक प्रीमियम सा लगता है.
कीमत
मारुति सुजुकी की हालिया लॉन्च S-प्रेसो LXi CNG मॉडल की कीमत 5.9 लाख रुपये से लेकर इसके टॉप मॉडल VXI CNG ट्रिम की कीमत 6.1 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. वहीं टाटा टियागो के सीएनजी मॉडल की कीमत 6.29 लाख रुपये से 7,81 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के बीच रखी गयी है.
कीमत, फीचर्स और माइलेज के मामले में मारुति सुजुकी S-प्रेसो आगे है, तो दमदार इंजन और शानदार लुक में टाटा टियागो CNG आगे है.
यह भी पढ़ें-