मारुति सुजुकी पेश करेगी अपनी पहली Electric Car, जानें कब होगी लॉन्च
कंपनी ने लॉन्चिग को लेकर अभी कोई जानकारी नही दी है. लेकिन माना जा रहा इसे 2024 में फेस्टिवल सीजन के दौरान बाजार में उतारा जा सकता है. वहीं कार के नाम और कीमत के बारे मे कोई जानकारी सामने नही आयी है.
Maruti Suzuki Electric SUV: देश की धाकड़ और सबसे बड़ी ऑटोमेकर कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) आगामी कुछ सालों में इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में अपना जलवा दिखाने की तैयारी में है. मारुति की पहली इलेक्ट्रिक व्हीकल एक SUV कार होगी जो Toyota और Maruti के जॉइंट वेंचर के तहत डिवेलप की जाएगी. आपको जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने बीते समय में कई मॉडल्स इस जॉइंट वेंचर के तहत बाजार में पेश किए हैं.
क्या होगा इस इलेक्ट्रिक कार का नाम?
बता दें कि अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार मारुति की पहली जीरो-एमिशन कार होगी, इस प्रोजेक्ट को कंपनी की ग्रीन लाइट मिल चुकी है. हालांकि इस कार के प्रोडक्शन नेम के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं कंपनी ने इसेनअभी YY8 कोडनेम दिया है.
धांसू एसयूवी बॉडी स्टाइलिंग
यह अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार एसयूवी बॉडी स्टाइलिंग के साथ आएगी. वहीं कंपनी इसे वॉल्यूम बेस्ड कस्टमर्स को टारगेट करके डिजाइन कर रही है. भारत में इस कार का मुकाबला अपकमिंग टाटा की पंच (इलेक्ट्रिक वर्जन) से होगा. फिलहाल अभी यह लॉन्च नहीं हुई है. आपको यह बता दें Maruti Suzuki भारत की सबसे बड़ी ऑटो मेकर कंपनी है. बावजूद अभी तक कंपनी ने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कोई उत्पाद लॉन्च नहीं किया है. वहीं भारतीय कंपनी टाटा ने टाटा नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV) के दम पर इस सेगमेंट में अपना फुटहोल्ड काफी मजबूत किया है. हालांकि, मारुति सुजुकी ने अपनी लोकप्रिय हैचबैक वैगनआर (Maruti Suzuki Wagaon R) के इलेक्ट्रिक वर्जन की भी टेस्टिंग स्टार्ट कर दी है. वहीं लंबे समय से यह सुर्खियों में है.
जानें कब होगी लॉन्च?
कंपनी ने लॉन्चिग को लेकर अभी कोई जानकारी नही दी है. लेकिन माना जा रहा इसे 2024 में फेस्टिवल सीजन के दौरान बाजार में उतारा जा सकता है. वहीं कार के नाम और कीमत के बारे मे कोई जानकारी सामने नही आयी है. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपनी जगह बनाने के लिए अग्रेसिव प्राइसिंग रखेगी.