Suzuki Grand Vitara Price: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) इस महीने के अंत तक अपनी नई कार ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) की कीमतों की घोषणा करने वाली है, जबकि इस कार की डिलीवरी अक्टूबर महीने में शुरू की जाएगी. इस कार को लॉन्चिंग के पहले ही 50,000 से ज्यादा लोग बुक कर चुके हैं. शानदार क्षमता के कारण इस कार के फुल हाइब्रिड वेरिएंट की लोग अधिक बुकिंग कर रहे हैं. कुल बुकिंग की लगभग आधी संख्या पूर्ण हाइब्रिड वेरिएंट होने का कारण इसके महंगे होने के बावजूद भी फ्यूल एफिशिएंट होना माना जा रहा है. इस कार के 1.5 माइल्ड हाइब्रिड ऑटोमैटिक वैरिएंट की भी मांग बहुत तेज है. जबकि इसके AWD वैरिएंट की भी बहुत अधिक बिक्री होने की उम्मीद जताई जा रही है.
6 ट्रिम्स में होगी उपलब्ध
कंपनी इस ग्रैंड विटारा को नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा, इसके वेरिएंट्स को सिग्मा, डेल्टा, ज़ेटा, अल्फा, ज़ेटा + और अल्फा + के रूप में विभाजित किया गया है. इसके अल्फा ट्रिम के सिर्फ मैनुअल वैरिएंट में ही AWD सिस्टम देखने को मिलेगा. इस सिस्टम के साथ मारूति की यह भारत में पहली कार होगी. इस सैगमेंट में सिर्फ टोयोटा हाइराइडर में यह सिस्टम देखने को मिलता है.
इतनी होगी कीमत
इस हाइब्रिड एसयूवी का टॉप-एंड वैरिएंट Zeta+ और Alpha+ ट्रिम के रूप में उपलब्ध होगा. इसके फुल हाइब्रिड ग्रैंड वैरिएंट में एक अलग गियरबॉक्स दिया जाएगा जबकि माइल्ड हाइब्रिड ग्रैंड विटारा की तुलना में इसका इंजन भी अलग है. फुल हाइब्रिड ग्रैंड विटारा, ईवी मोड के साथ ई-सीवीटी ऑटोमैटिक के साथ उपलब्ध होगी. अपने अन्य प्रतिद्वंद्वियों की तरह कंपनी अपनी ग्रैंड विटारा को टर्बो पेट्रोल या डीजल इंजन के साथ पेश नहीं करती है इसमें मौजूद हाइब्रिड और माइल्ड हाइब्रिड तकनीक ही इस कमी की पूर्ति कर देते हैं. इस कार को अलग-अलग वेरिएंट्स के आधार पर अलग प्राइस प्वाइंट पर पेश किया जाएगा. जिसमें इसके शुरूआती वेरिएंट स्टैंडर्ड माइल्ड-हाइब्रिड के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 6-स्पीड मैनुअल के साथ फुली पूरी लोडेड स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट होगा. एक अनुमान के मुताबिक ग्रैंड विटारा की कीमत 10-11 लाख रुपये से शुरू होकर फुल हाइब्रिड वेरिएंट के लिए 18-19 लाख रुपये तक जाएगी.
यह भी पढ़ें :-
Best CNG Cars: ढेर सारे फीचर्स और जबर्दस्त माइलेज के साथ आती हैं ये CNG कारें
Expensive Luxury Cars: हर किसी के लिए नहीं बनीं ये गाड़ियां पर खूबसूरती का कोई तोड़ नहीं
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI