देश की नंबर वन कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपनी एसयूवी ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) को आज लॉन्च करने वाली है. लोग इस कार का इंतजार कितना कर रहे हैं इस बात का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इस कार की लॉन्चिंग से पहले ही लगभग 55,000 से ज्यादा इस कार को बुक कर चुके हैं. आपको बताते हैं इस कार में क्या कुछ है खास.


फीचर्स:


Maruti Suzuki Grand Vitara में आपको दो ड्राइविंग मोड्स जैसे ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) और 2-व्हील ड्राइव के साथ-साथ इसमें 360 डिग्री व्यू कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले (HUD), 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रायड ऑटो और ऐपल कारप्ले का सपोर्ट, 6-स्पीकर वाला अरकमिस ऑडियो सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), पैरानॉमिक सनरूफ, पार्किंग कैमरा और सेंसर्स, स्टेबिलिटी कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), हिल असिस्ट और EBD, एंबियंट लाइटिंग और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट के साथ दो से ज्यादा एअरबैग मिलने की सम्भावना है.


ग्रैंड विटारा का इंजन:


इस कार को कंपनी माइल्ड-हाइब्रिड और इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड तकनीक के साथ लॉन्च करेगी, इसके माइल्ड-हाइब्रिड ट्रिम इंजन में एक 1.5-L का K15C डुअल-जेट पेट्रोल-इंजन जो 102 bhp की पावर और 137 NM का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा. ग्रैंड विटारा में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा. कंपनी इसी इंजन का प्रयोग मारूति अर्टिगा और XL6 फेसलिफ्ट में करती है.


नई ग्रैंड विटारा डिजाइन:


मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा का लुक मारुति की ही एस-क्रॉस (S-Cross) के जैसा है. इस कार में नया डुअल-पॉड प्रोजेक्टर हेडलैंप सेटअप, इंटीग्रेटेड LED, फॉग लाइट, नए रैप-अराउंड LED टेल लाइट्स, ब्लैक बॉडी क्लैडिंग, नए डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, रियर वाइपर और वॉशर, ब्लैक-आउट ए, बी, और सी-पिलर्स, नई रूफ रेल्स, नया डुअल-टोन फ्रंट और रियर बंपर देखने को मिलेगा.


कितनी होगी कीमत:


सात वेरिएंट्स में लॉन्च की जाने वाली इस SUV की कीमत का खुलासा कंपनी आज थोड़ी देर बाद करेगी. अभी तक इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं है.


इसे भी पढ़ें- 


Fastag: कार का फास्टैग टोल क्रॉस कराने के साथ-साथ आपकी चौकीदारी भी करता है, जानें कैसे


अब अपनी कार में लगवाएं इलेक्ट्रिक-किट, पेट्रोल-पंप जाने की जरुरत नहीं


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI