Grand Vitara Hybrid: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) इस सितंबर माह के आखिर तक भारत में अपनी मिड साइज हाइब्रिड एसयूवी कार ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) को लॉन्च करने वाली है. इस कार की बुकिंग 11 जुलाई से ही शुरू हो चुकी है और अब तक 50,000 से ज्यादा लोग इस कार को बुक कर चुके हैं. इस गाड़ी को मारूति ने टोयोटा के साथ मिलकर विकसित किया है. जबकि इसका प्रोडक्शन भी टोयोटा के प्लांट में होगा, जो कि कर्नाटक में स्थित है. इस कार की बिक्री मारुति अपनी नेक्सा डीलरशिप के तहत करेगी. 


ग्रैंड विटारा का पॉवरट्रेन


इस कार को माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड जैसे दो पावरट्रेन के विकल्प में लॉन्च किया जाएगा. जिसमें माइल्ड हाइब्रिड वर्जन में 103bhp के पॉवर क्षमता वाला में एक 1.5- L K15C पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन में एक 1.5L TNGA एटकिंसन साइकिल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, जो 115bhp की कंबाइंड पावर जेनरेट करेगा. माइल्ड हाइब्रिड वर्जन में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा. जबकि स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन में eCVT गियरबॉक्स दिया जाएगा. कंपनी के अनुसार इस वैरिएंट से 27.97kmpl तक का माइलेज प्राप्त किया जा सकता है. जबकि ग्रैंड विटारा के माइल्ड हाइब्रिड वर्जन के टू व्हील ड्राइव मैनुअल से 21.11kmpl, टू व्हील ड्राइव ऑटोमैटिक से 20.58kmpl और ऑलग्रिप ऑल व्हील ड्राइव 19.38kmpl तक का माइलेज मिलेगा.


कितनी होगी कीमत?


मारुति अपनी इस मिड साइज एसयूवी को सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा जैसे चार ट्रिम्स में लॉन्च करेगी, जो कि मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ही ट्रांसमिशन के विकल्प में मौजूद होंगे. अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार इस कार की कीमत 9.50 लाख रूपये से 18 हो सकती है. इस कार को माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड जैसे दो विकल्पों में लॉन्च किया जाएगा. जिसमें माइल्ड हाइब्रिड वर्जन की कीमत 9.50 लाख रुपये से 15.50 लाख रुपये के बीच हो सकती है और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन की कीमत 17 लाख रुपये से 18 लाख रूपये के बीच रहने की उम्मीद है. स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक के केवल Zeta+ और Alpha+ वेरिएंट में ही मिलने की उम्मीद है. यह सभी कीमतें अभी संभावित हैं जिनकी कंपनी ने अभी पुष्टि नहीं की है, लॉन्चिंग के बाद इनमें बदलाव होना संभव है.


यह भी पढ़ें :-


Car Airbags Cost: भारत में एक एयरबैग की कीमत कितनी होती है? जिससे बढ़ जाती है कार की कॉस्टिंग


Car Seatbelt: पिछली सीट पर बैठे लोगों के लिए क्या है सीट बेल्ट का नियम, यहां पढ़े पूरी जानकारी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI