Maruti Suzuki: Grand Vitara में मिलेगा सेगमेंट में सबसे बड़ा पैनोरमिक सनरूफ और AWD भी
Maruti Suzuki Grand Vitara: यह मारुति(Maruti) की पहली एसयूवी है, जिसमें पैनोरमिक सनरूफ देखने को मिलेगा. साथ ही भारत में यह पहली मारुति कार होगी, जिसमें AWD सिस्टम दिया जाएगा.
Maruti Suzuki Grand Vitara Features: मारुति सुजुकी(Maruti Suzuki) इस महीने की 20 तारीख को भारतीय बाजार के लिए अपनी नई एसयूवी ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) को रिवील करेगी. हालांकि इस एसयूवी में मिलने वाले फीचर्स के बारे में हमें पहले से काफी जानकारी मिल चुकी है. ग्रैंड विटारा को इस महीने 20 तारीख को बाजार में पेश किया जाएगा. वहीं अगले महीने के अंत में इसको लॉन्च किया जाएगा. इस एसयूवी को मारुति की नेक्सा(Nexa) आउटलेट्स के द्वारा बेचा जाएगा. ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) मारुति की ही एस-क्रॉस(S-cross) की जगह लेगी, लेकिन टोयोटा के साथ विकसित होने के कारण, नई एसयूवी में कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे.
Grand Vitara में मिलेगा पैनोरमिक सनरूफ
नई ग्रैंड विटारा में अपनी सेगमेंट में सबसे बड़ा पैनोरमिक सनरूफ देखने को मिलेगा और यह इसे अन्य एसयूवी की तुलना में एक कदम आगे कर देता है. मारुति की ओर से पहला सनरूफ ब्रेजा(Brezza) में दिया गया है और यह मारुति की पहली एसयूवी है, जिसमें पैनोरमिक सनरूफ है देखने को मिलेगा. साथ ही भारत में यह पहली मारुति कार होगी, जिसमें AWD सिस्टम दिया जाएगा. ऑल-ग्रिप एडब्ल्यूडी सिस्टम ग्लोबली सुजुकी की कारों में उपलब्ध होता है, लेकिन अब इसे आगामी ग्रैंड विटारा में भी दिया जाएगा. इसे डैशबोर्ड पर डायल की मदद से उपयोग किया जा सकेगा. इसकी मदद से अलग-अलग मोड्स को चुना जा सकेगा. साथ ही सिस्टम अलग परिस्थितियों जैसे कि स्नो, स्पोर्ट और ऑटो मोड्स में जरूरत के अनुसार चारों टायरों पर पावर भेजता है. ऑफ रोडिंग के दौरान टायरों को लॉक भी किया जा सकेगा.
इसके अलावा, ग्रैंड विटारा में कनेक्टेड कार टेक के साथ 9 इंच का टचस्क्रीन, 360 डिग्री कैमरा, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग, वेंटेलेटिड सीटें, हेड्स अप डिस्प्ले और बहुत भी कुछ मिलेगा.
Grand Vitara में AWD सिस्टम
AWD सिस्टम, मैनुअल 1.5 पेट्रोल इंजन के साथ 2WD में मिलेगा, इसमें पैडल शिफ्टर्स के साथ एक 6-स्पीड ऑप्शनल ऑटो गिरयबॉक्स भी मिलेगा. वहीं मैनुअल 5-स्पीड गियरबॉक्स वाला होगा. दूसरा पावरट्रेन 1.5 लीटर इंजन और ईसीवीटी(eCVT) गियरबॉक्स के साथ एक स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड है. Toyota Hyryder की तरह, इसे केवल इलेक्ट्रिक मोड में ही ड्राइव किया जा सकेगा.
यह भी पढ़ें-
SUV Cars in India: लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं SUV कारें, 5 साल में 36 गाड़ियां हुई लॉन्च