Maruti Suzuki Grand Vitara Debut: भारत का प्रमुख कार ब्रांड मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) 20 जुलाई यानी कि आज कंपनी की अब तक की सबसे महंगी प्रीमियम एसयूवी मारुति ग्रैंड विटारा (Maruti Grand Vitara) कार को लॉन्च करने जा रही है. ग्रैंड विटारा एसयूवी का मारूति ने कई बार टीजर जारी किया है.
शानदार होंगे फीचर्स
अभी तक मारुति सुजुकी ने अपनी नई एसयूवी ग्रैंड विटारा का 3-4 टीजर वीडियो जारी किया है जिसमें यह देखा जा सकता है कि नई विटारा प्रीमियम ग्रिल्स, शानदार टेललैंप और टर्न इंडिकेटर, एलईडी हेडलैंप जैसे प्रीमियम एक्सटीरियर फीचर्स से लैस होगी. साथ ही टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर जैसा इंस्ट्रूमेंट कंसोल, फुल कलर डिस्प्ले, सेगमेंट में सबसे बड़ा सनरूफ सहित अन्य कई बेहतरीन स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे. इस कार में विटारा में ईवी मोड, ड्राइव मोड समेत Auto, Sand, Snow और Lock जैसे ड्राइविंग मोड्स भी देखने को मिलेंगे.
कैसा है इंजन
मारुति ग्रैंड विटारा एसयूवी में 1.5 लीटर का 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 101 bhp की पावर और 136.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है, यह इंजन माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ आता है. इस कार में कंपनी के AllGrip AWD सिस्टम को इनबिल्ड करके उतारा जाएगा.
क्या होगी कीमत
मारुति विटारा एसयूवी कम्पनी की एस-क्रॉस एसयूवी का स्थान लेगी. जिसमें मैनुअल में 5 स्पीड गियरबॉक्स और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर का विकल्प मिलेगा. देश में मारुति ने विटारा की बुकिंग 11,000 रुपये के टोकन अमाउंट से शुरू कर दी है. कीमतों की घोषणा कार के लॉन्च के साथ ही किए जाने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें :-
Old Car Selling Tips: बड़ी कीमत में बिकेगी आपकी पुरानी कार, बस करना होगा ये काम
Tata Nexon EV Prime: टाटा ने लॉन्च की नई इलेक्ट्रिक कार, कीमत Nexon EV Max से भी कम
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI