पाकिस्तान में जितनी कारें हैं, उससे तीन गुना ज्यादा कार तो भारत में मारुति ने ही बेच दी! पढ़ें- ये मजेदार डेटा
मारुति देश में ऑल्टो 800, वैगन-आर, ऑल्टो के10, सेलेरियो, ईको, ब्रेजा, स्विफ्ट, स्विफ्ट डिजायर, अर्टिगा, बलेनो, एक्सएल6, एस-प्रेसो, इग्निस, सियाज, ईको कार्गो और ग्रैंड विटारा जैसे 17 मॉडल्स बेच रही है.
Maruti Suzuki Cars: सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने कंपनी देश में बिक्री की गयीं कारों का आंकड़ा जारी कर इसकी जानकारी दी है. जिसके अनुसार कंपनी ने 9 जनवरी को 2023 के दिन भारत में 2.5 करोड़ कारों को बेचने की उपलब्धि हासिल की है. 1982 में सुजुकी और मारुति के बीच हुए जॉइंट वेंचर के बाद कंपनी की तरफ से बाजार में उतारी गयी कार मारुति 800 थी. यहीं से मारुति का सफर शुरू हो चला जो आज के समय में इंटरनेट पर मौजूद पाकिस्तान में रजिस्टर्ड (Number of Registered Vehicles in Pakistan in Dec 2021 is 6,628,063 Units) गाड़ियों की संख्या का का तीन गुने से भी ज्यादा है.
2012 में 1 करोड़ का आंकड़ा
मारुति सुजुकी ने फरवरी 2012 में एक करोड़ कारों की बिक्री का और जुलाई 2019 में दो करोड़ का आंकड़ा छूने की उपलब्धि हांसिल की थी. इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कंपनी ने 40 साल का लंबा सफर तय किया.
2010 में पहला सीएनजी मॉडल
मारुति सुजुकी ने घरेलू बाजार में अपना पहला सीएनजी मॉडल 2010 में उतारा था. जिसके बाद से ये सिलसिला जारी है और अब तक मारुति हाइब्रिड और सीएनजी कारों के 21 लाख यूनिट्स की बिक्री कर चुकी है.
भारत में 17 मॉडल्स की बिक्री
मारुति वर्तमान में देश में अपने 17 मॉडल्स को बनाकर बेच रही है. जिनमें ऑल्टो 800, वैगनआर, अल्टो के10, सेलेरियो, ईको, ब्रेजा, स्विफ्ट, स्विफ्ट डिजायर, अर्टिगा, बलेनो, एक्सएल6, एस-प्रेसो, इग्निस, सियाज, ईको कार्गो और ग्रैंड विटारा गाड़ियां शामिल हैं.
पहली इलेक्ट्रिक कार EVX
अब मारुति हाइब्रिड और सीएनजी के साथ-साथ इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी एंट्री कर चुकी है. जनवरी 2023 में देश में हुए ऑटो एक्सपो में मारुति ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार EVX को भी पेश कर दिया, साथ ही ऑटो एक्सपो में अपनी जिम्नी और फ्रोंक्स को भी पेश कर चुकी है. आने वाले समय में मारुति हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक सेगमेंट पर ज्यादा फोकस करेगी.