Maruti Suzuki: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने सितंबर 2022 सेल्स के आंकड़े जारी कर दिए हैं. कंपनी को डोमेस्टिक पैसेंजर व्हीकल सेल्स में सालाना 135.11 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी मिली है. सितंबर 2022 महीने में कंपनी ने कुल 148,380 कारें बेचीं. वहीं, सितंबर 2021 में कंपनी ने 63,111 कारों की बिक्री की थी. यानी कंपनी ने पिछले महीने 85,269 कारों की ज्यादा बिक्री की है.


छोटे कमर्शियल वाहनों को भी मिला लें तो कंपनी की घरेलू बिक्री 150,885 यूनिट रही. सितंबर 2021 में ये आंकड़ा 66,415 कारों का था. कंपनी की घरेलू और निर्यात दोनों को मिलाकर कुल बिक्री का आंकड़ा 176,306 यूनिट रहा. मारुति सुजुकी को कंपनी के सभी सेगमेंट (मिनी, कॉम्पैक्ट, मिड-साइज, यूटिलिटी व्हीकल, वेन्स और लाइट कमर्शियल व्हीकल) की बिक्री में बढ़त  मिली है.


मिनी और कॉम्पैक्ट सेगमेंट:


मारुति सुजुकी हमेशा से हैचबैक सेगमेंट की कारों को सेल करने में काफी आगे रही है. इसमें कई छोटे और कॉम्पैक्ट मॉडल शामिल हैं. मारुति के मिनी सेगमेंट की कारों में ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी कारें शामिल हैं जिनकी कंपनी ने सितंबर 2022 में इन कारों की 29,574 यूनिट बेच डालीं, जबकि पिछले साल सितंबर 2021 में कंपनी ने में इस सेगमेंट की 14,936 कारें बेची थीं. 


दूसरी तरफ, कंपनी के कॉम्पैक्ट सेगमेंट में बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर-एस और वैगनआर जैसी कारें शामिल हैं. कंपनी ने सितंबर 2022 में इन कारों के 72,176 यूनिट की बिक्री की है. वहीं सितंबर 2021 में मारुती सुजुकी ने इन कारों के 20,891 यूनिट की बिक्री की थी.


यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट:


मारुति सुजुकी के पास यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में ब्रेजा, अर्टिगा, एस-क्रॉस और XL6 चार कारें हैं. कंपनी ने पिछले महीने इन चारों मॉडल की 32,574 कारें बेचीं. पिछले साल इस सेगमेंट में कंपनी ने 18,459 कारों की बिक्री की थी. इसके अलावा सुजुकी ने मिड-साइज सेगमेंट की इकलौती कार सियाज के पिछले महीने 1,359 यूनिट की बिकीं की थी, जबकि कंपनी ने पिछले साल इसकी 981 कारों की बिक्री की थी. वहीं, वैन कैटेगरी वाली ईको कार की 12,697 कारें बेचीं, जबकि पिछले साल सितंबर 2021 में 7,844 कारों की बिक्री हुई थी.


यह भी पढ़ें:-


Used Car Buying Tips: सेकेंड-हेंड कार लेने जा रहे हैं तो जान लीजिये ये जरूरी बातें, नहीं तो लग सकता है चूना


Tata Sells Report: सितंबर की सेल्स रिपोर्ट में टाटा का जलवा बरकरार, टॉप-स्पीड में बिक रहीं कारें


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI