(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maruti Suzuki Jimny के 5-डोर मॉडल की टेस्टिंग शुरू, जल्द ही भारत में देगी दस्तक
Maruti Suzuki Upcoming SUV: अपकमिंग 5-डोर जिम्नी में 1.5 लीटर वाला K15C मोटर दिया जा सकता है, जो 102hp की पावर और 138Nm का पीक टॉर्क देने में सक्षम होगा.
Maruti Suzuki Jimny 5-door: मारुति सुजुकी जिम्नी का 3-डोर वाला मॉडल तो कई बार देखा गया है, लेकिन अब लोगों को 5-डोर मॉडल का बेसब्री से इंतजार है. कंपनी अब अपनी मारुति सुजुकी जिम्नी के 5-डोर मॉडल पर तेजी से काम कर रही है. कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी जल्द ही इसे लॉन्च करेगी. मारुति ने इसकी टेस्टिंग शुरू कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मॉडल मेड इन इंडिया है.
जानकारी के अनुसार, इस अपकमिंग जिम्नी को यूरोप में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. अनुमान है कि इसे भारतीय बाजार में बिक्री के लिए जल्द लॉन्च किया जा सकता है. देखे गए मॉडल में 5-डोर दिए गए हैं और यह पूरी तरह से तरह से कैमोफ्लेज से ढका हुआ देखा जा सकता है. पूर्व में मिली जानकारी के अनुसार, इस अपकमिंग मॉडल में 5 लोगों और 7 लोगों के बैठने के लिए बैठने का ऑप्शन होगा. इसकी लंबाई की बात करें तो पहले के तुलना में अपकमिंग जिम्नी 4 मीटर से कम हो सकती है. वहीं इसकी ऊंचाई 1,730mm और चौड़ाई 1,645mm हो सकती है. व्हीलबेस की बात करें तो 2,550mm का हो सकता है. इसके अलावा 210mm का ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिलेगा. वजन की बात करें तो लगभग 1,190kg होगा, जो 3-डोर वर्जन से 100kg अधिक होगा.
जिम्नी में मिल सकते हैं ये फीचर्स
अपकमिंग मारुति जिम्नी के फीचर्स की बात करें तो इसके केबिन फीचर्स के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नही आई है. वहीं इस अपकमिंग मॉडल के अंदरूनी हिस्से की तरफ मॉडल को भारत में देखी गई नए मारुति सुजुकी और टोयोटा मॉडल के समान कुछ और विशेषताएं हो सकती हैं. आशा है कि इसमें एक नई 9-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन भी देखने मिल सकती है.
होगा दमदार इंजन
अपकमिंग 5-डोर जिम्नी में 1.5 लीटर वाला K15C मोटर दिया जा सकता है, जो 102hp की पावर और 138Nm का पीक टॉर्क देने में सक्षम होगा. ट्रांसमिशन विकल्पों में ज्यादातर 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स देखने को मिलेगा. इसके अलावा उम्मीद है कि चुनिंदा ट्रिम्स में 4×4 क्षमता भी देखने को मिल सकती है.
कब होगी लॉन्च?
इसकी लॉन्चिंग को लेकर कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नही दिया गया है. लेकिन जानकारों के मुताबिक उम्मीद है कि भारत-स्पेक जिम्नी 5-डोर को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया जाएगा. इसके बाद यह मारुति के नेक्सा आउटलेट्स पर बिक्री के लिए जाएगी. कीमत की बात करें तो इसे 10 लाख रुपये के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है. लॉन्चिंग के बाद इसका मुकाबला महिंद्रा थार और फोर्स गोरखा जैसी एसयूवी के साथ हो सकता है.
यह भी पढ़ें :-