Maruti Suzuki Jimny: मारुति सुजुकी भारत में अपनी एक नई एसयूवी लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है. इस गाड़ी को मारुति के मानेसर प्लांट में बनाया जाता है. यह दुनिया के अलग अलग मार्केट में सेल की जाती है. भारत में पहले मारुति की जिप्सी सेल की जाती थी, लेकिन भारत में नए सेफ्टी फीचर्स लागू होने के बाद इसे बंद कर दिया गया था, क्योंकि यह सरकार द्वारा तय किए गए मानकों को पूरा नहीं कर पा रही थी.
कंपनी के अधिकारी के मुताबिक मारुति सुजुकी अभी ग्राहकों की प्रतिक्रिया का विश्लेषण कर रही है कि क्या जिम्नी को देश में पेश किया जा सकता है, यह मिडिल ईस्ट और अफ्रीकी बाजारों में निर्यात की जाती है. यह मॉडल जो ऑफ-रोडिंग के लिए जाना जाता है, इंटरनेशन मार्केट में बुहत पुराना है. SUV को कोरोनावायरस महामारी की शुरुआत से पहले देश में आयोजित 2020 ऑटो एक्सपो में भी पेश किया गया था. मारुति को ग्राहकों से कुछ बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली हैं. इनका विशलेषण किया जा रहा और हम निश्चित रूप से देखेंगे कि क्या हम यहां उत्पाद पेश कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Car Discount Offers: इन सेडान कारों पर मिल रहे हैं शानदार ऑफर्स, खरीदने का है बहुत अच्छा मौका
जहां देश में लाइफस्टाइल एसयूवी सेगमेंट छोटा है, फिर भी ऐसे ग्राहकों का एक क्लास है जो उस तरह की गाड़ी चाहते हैं. मार्केट में किसी भी नए प्रॉडक्ट को लॉन्च करने से पहले, कीमत और पहलुओं का मूल्यांकन करने की जरूरत है. हालांकि कोरोनोवायरस के कारण देरी हुई है, मारुति अब देश में मिड-एसयूवी सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही है, जहां कंपीटीटर्स की तुलना में इस सेगमेंट में इसकी मार्केट में हिस्सेदारी कम है. मारुति के मुताबिक एसयूवी सेगमेंट में इसकी हिस्सेदारी करीब 13-14 फीसदी है.
यह भी पढ़ें: Cars Under 10 Lakh: 10 लाख रुपये तक में आती हैं ये दमदार प्रीमियम हैचबैक कारें, स्टाइल और फीचर्स हैं शानदार
ये हो सकते हैं फीचर्स
मारुति सुजुकी भारत में 3 या 5 डोर वर्जन के साथ आएगी. ऑटो एक्सपो में इसके 3 डोर वर्जन को पेश किया गया था. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इसमें 1.5 लीटर का K15B पेट्रोल इंजन मिल सकता है. जो 102 बीएचपी की पावर जेनरेट करेगा और 138 न्यूटन मीटरी का टॉर्क जेनरेट करेगा. यह हाइब्रिड टेक्नॉलोजी के साथ आ सकती है. इसमें 5 स्पीड मेनुअल और स्पीट ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का ऑप्शन मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: Toyota fortuner: यहां आधी से भी कम कीमत में मिल रही है टोयोटा की ये SUV, जानिए क्यों
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI