CNG Cars: देश में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने भारत में अपनी बहुत ही लोकप्रिय हैचबैक कार स्विफ्ट (Swift) का CNG वर्जन लॉन्च कर दिया है. इस कार की एक्स शोरूम 7.77 लाख रुपये रखी गई है. यह कार दो वेरिएंट्स बाजार में उतारी गई है जिसके ZXi यानि टॉप स्पेक वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 8.45 लाख रुपये रखी गई है.
देश की सबसे पॉवरफुल सीएनजी हैचबैक
यह नई स्विफ्ट देश की सबसे ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट और सबसे पॉवरफुल हैचबैक है, जो सीएनजी मोड पर 30.90 किमी/किलोग्राम का माइलेज देती है. इस नई स्विफ्ट एस-सीएनजी को आप मारुति सुजुकी सब्स्क्राइब के जरिए केवल ₹16,499/माह से शुरू होने वाले सब्सक्रिप्शन के अनुसार चुन सकते हैं.
Interdependent Electronic Control Units का किया गया है इस्तेमाल
नई मारूति स्विफ्ट एस-सीएनजी में बेहतरीन ईंधन परफॉर्मेंस के लिए डुअल (Interdependent Electronic Control Units) का इस्तेमाल किया गया है. इसमें किसी भी कारण से लीकेज या रिसाव को रोकने के लिए एस-सीएनजी कार को स्टेनलेस स्टील पाइप और ज्वाइंट्स के साथ अटैच किया गया है. साथ ही शॉर्ट सर्किट से बचने के लिए इसमें एक माइक्रो स्विच भी मिलता है जिससे इंजन के बंद होने की जानकारी मिलती है.
मारुति की अन्य सीएनजी कारें
कंपनी की अन्य एस-सीएनजी कारों में अल्टो, वैगनआर, सेलेरियो, डिजायर, अर्टिगा, ईको, सुपर कैरी, टूर-एस और स्विफ्ट सहित 9 मॉडल्स बाजार में उपलब्ध हैं. मारूति अब तक 10 लाख से अधिक एस-सीएनजी वाहनो की बिक्री चुकी है.
इंजन
स्विफ्ट एस सीएनजी में मारुति ने एक 1.2 लीटर का K-Series डुअल जेट और डुअल वीवीटी इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि 6000 rpm पर 57 kW और 77.49 ps की अधिकतर पावर के साथ 4300 rpm पर 98.5 Nm का उच्चतम टॉर्क उत्पन्न करता है.
यह भी पढ़ें :-
BMW X1 SUV: कम खर्च करके बनना चाहते हैं BMW कार के मालिक, तो ये है कंपनी की सबसे सस्ती एसयूवी
Challan Rules: बिना इंडीकेटर दिए मुड़ना पड़ सकता है भारी, कटेगा तगड़ा चालान
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI