Suzuki S-Cross 2022 Features: जापानी वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी ने तीसरी पीढ़ी की सुजुकी एस-क्रॉस एसयूवी को पेश कर दिया है. कार को फ्रेश लुक और स्टाइल के साथ ही नए ग्लोबल C प्लैटफॉर्म पर तैयार किया गया है. इसमें 1.4-लीटर बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है. जानकारी के अनुसार, नई सुजुकी एस-क्रॉस 4300 मिमी लंबी और 1758 मिमी चौड़ी है. इसकी हाइट 1585 मिमी है. कार में 2600 मिमी का वीलबेस होगा.


डिजाइन


नई एस-क्रॉस 2022 के डिजाइन की बात करें तो इसमें तो यह बाहर से देखने में काफी स्टाइलिश नजर आती है. यह कार कंपनी की ओर से पूरे तरीके से रिवाइज्ड डिजाइन के साथ पेश की गई है. इसका फ्रंट ग्रिल XL6 की तरह दिखता है. हेडलैम्प्स में बहुत सारे एलईडी लैंप दिए गए हैं. रिवाइज्ड हेडलैम्प एक मोटी क्रोम पट्टी के साथ जुड़े हुए हैं. 


सेफ्टी


इनमें सेफ्टी का भी ख्याल रखा गया है. इसमें ट्रैफिक साइन रिकग्निशन, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, स्टॉप एंड गो, लेन डिपार्चर प्रिवेंशन और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे कई फीचर्स हैं. 


इन्फोटेनमेंट सिस्टम


नई S-Cross के मोशन वेरियंट में कंपनी 7 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम दे रही है जबकि इसके अल्ट्रा वेरियंट में सैटेलाइट नैविगेशन के साथ 9 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इसके साथ ही, अल्ट्रा ट्रिम में पैनोरमिक सनरूफ भी दी गई है.


इंजन


ई सुजुकी एस-क्रॉस का इंजन 48-वोल्ट SHVS माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी पर आधारित है. इसमें 1.4-लीटर DITC इंजन है, जो 127bhp पावर जनरेट करता है. एसयूवी की टॉप स्पीड करीब 195kmph है.  कार को 0  से 100 की रफ्तार पर पहुंचने में 9.5 सेकंड लगते हैं. वहीं, S-Cross का 2022 का 4WD वेरियंट 10.2 सेकंड में 0 से 100 की स्पीड हासिल कर लेता है.


यह भी पढ़ें-
Most Expensive Bikes: ये हैं भारत में बिकने वाली 5 सबसे महंगी मोटरसाइकिलें, तस्वीरों के साथ जानें क्या मिलता है खास
Electric Vehicles Future: लोग आसानी से अपना रहे इलेक्ट्रिक वाहन, क्या Electric Vehicles पर भरोसा करें या नहीं?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI