Maruti Suzuki ने अपने ग्राहकों के लिए आसान किया ये काम, अब नहीं होगी परेशानी!
अगर आप भी आसान किस्तों में फाइनेंस पर कार लेने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है.
अगर आप भी आसान किस्तों में फाइनेंस पर कार लेने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. मारुति सुजुकी ने अपने ग्राहकों को आसान फाइनेंस सुविधा देने के लिए इंडियन बैंक से हाथ मिलाया है. ग्राहक शहरी, अर्द्ध शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में इंडियन बैंक की 5,700 से ज्यादा ब्रांचों से आसानी से कार लोन ले सकेंगे. बता दें कि ग्राहक कार की ऑन रॉड प्राइस का 90 फीसदी तक का लोन ले सकेंगे. इसके साथ ही आपको ज़ीरो प्रोसेसिंग फीस, मुफ्त फास्ट टैग (FASTag), 30 लाख रुपये तक का बीमा कवर, आसान ईएमआई (EMI) किश्तों का विकल्प मिलेगा. यह स्कीम 30 जून 2022 तक के लिए है.
Maruti Suzuki के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ऑटोमोबाइल व्यापार में लगभग 80 प्रतिशत बिक्री फाइनेंस के माध्यम से होती है. वहीं हम अपने ग्राहकों को कार-खरीदने के लिए सक्षम बनाने को लिए बैंकों और सार्वजनिक व निजी क्षेत्रों में एनबीएफसी से हाथ मिलाया है. कंपनी (Maruti Suzuki) के पास 2,156 शहरों और कस्बों को मिलाकर 3,357 नई कार रिटेल आउटलेट्स का एक बहुत बड़ा नेटवर्क है. इस साझेदारी के साथ कंपनी ने अब सभी 12 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, 11 निजी बैंकों, 7 एनबीएफसी और 7 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों सहित 37 वित्तीय संस्थानों के साथ हाथ मिला लिया है.
मारुति सुजुकी इंडियन बैंक के साथ नई साझेदारी से अपने ग्राहकों को फाइनेंस के लिए अधिक विकल्प देगी. वहीं, पूरे देश में इंडियन बैंक की व्यापक उपस्थित है. ऐसे में ग्राहकों को ब्याज दर के कई विकल्प उपलब्ध होंगे. वहीं, इंडियन बैंक के एमडी और सीईओ शांति लाल ने कहा कि, “हम Maruti Suzuki के ग्राहकों को कार खरीदने के सपने को पूरा करने के लिए बेस्ट-इन-क्लास सर्विस देने के लिए आश्वस्त हैं”.
यह भी पढ़ें-
Upcoming Car Launch: होंडा से लेकर किआ और मर्सडीज तक, मई में लॉन्च हो सकती हैं ये कार
Kia Carens CNG: किआ कैरेंस का सीएनजी वर्जन भी जल्द हो सकता है लॉन्च, स्पाई इमेज में सामने आईं ये डिटेल