Upcoming Sport Car: मारुति सुजुकी की स्विफ्ट के इस नए मॉडल का लोग क्यों कर रहे बेसब्री से इंतजार, जानें क्या कुछ है खास
Maruti Suzuki: ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि मारुति सुजुकी स्विफ्ट स्पोर्ट को अगले साल नेक्स्ट जेनरेशन मारुति स्विफ्ट की लॉन्चिंग के साथ ही लॉन्च किया जा सकता है.
मारुति सुजुकी के हर नए अपडेट पर लोगों की नजर बनी रहती है. मारुति भी अपने ग्राहकों को निराश होने का मौका नहीं देती. इसी कड़ी में मारुति अपने मॉडल्स को लगातार अपडेट करने में लगी हुई है. ऐसी उम्मीद की जा रही है की मारुति कि अगली अपडेटेड कार मारुति स्विफ्ट हो सकती है.
इस कार को मारुति अगले साल ऑटो एक्सपो में अनवील कर सकती है. इसमें मिलने वाले फीचर्स बहुत ही शानदार होने के साथ-साथ ये कार हैचबैक लुक में काफी पावरफुल और स्पोर्टी हो सकती है. कंपनी अभी इस कार को यूरोपीय देशों में बेचती है. इसलिए इंडियन मार्केट में भी इस कार की एंट्री संभावना बनी हुई है.
इंजन की संभवना
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि मारुति सुजुकी स्विफ्ट स्पोर्ट को अगले साल नेक्स्ट जेनरेशन मारुति स्विफ्ट की लॉन्चिंग के साथ ही लॉन्च किया जा सकता है. वहीं इसके इंजन के लिए ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस कार में 1.4 लीटर का 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल-इंजन के साथ ही इस कार को 48V माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नॉलजी के साथ भी पेश किया जा सकता है. इस कार में 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ही गियरबॉक्स विकल्प देखने को मिल सकता है.
फीचर्स
इस कार के लुक और डिजाइन की बात करें तो यह देखने में अग्रेसिव लुक की हो सकती है. और भारतीय बाजार के हिसाब से इसके फीचर्स को लेकर खास ध्यान रखा जा सकता है. जैसे इस कार में LED DRLs, पतले हेडलैंप्स, ब्लैक आउट ग्रिल्स, मल्टी स्पोक अलॉय व्हील के साथ-साथ स्विफ्ट स्पोर्ट के इंटीरियर में काफी चीजें लेदर की भी हो सकती हैं. ताकि इसके स्पोर्टी लुक को और खास दिखाया जा सके. इस कार में लेटेस्ट और अडवांस फीचर्स भी काफी मात्रा में देखने को मिल सकते हैं.
सेफटी फीचर्स
इसमें कोई दोराय नहीं कि मारुति सुजुकी लुक, डिज़ाइन और फीचर्स के मामले से अपने सेगमेंट की बेस्ट कारों में से एक है लेकिन, सेफ्टी के मामले में अब तक काफी पीछे है. कंपनी को इस पर और ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि अब लोग कार लेते वक्त सेफटी मानकों पर भी ध्यान दे रहें हैं.
इसे भी पढ़ें-