Maruti Suzuki: घरेलू ऑटोमोबाइल बाजार में सबसे ज्यादा कारों की बिक्री करने वाली देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपने नए मॉडल्स को अपडेट करने में तेजी से काम कर रही है. अनुमान के मुताबिक सुजुकी आने वाले नए साल में कई नए मॉडल्स को बिक्री के लिए पेश कर सकती है. अगर आपका नई कार लेने का प्लान है तो थोड़ा इंतजार करना बेहतर होगा. आइये आपको बताते हैं कौन-सी कारों को लॉन्च किया जा सकता है.


मारुति सुजुकी जिम्नी


इस साल टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट की जा चुकी मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर SUV कार जल्द ही लॉन्च की जा सकती है. इस कार के साइज की बात करें तो जिम्नी लंबाई 3850 मिमी, चौड़ाई 1645 मिमी, ऊंचाई 1730 और इसका व्हीलबेस 2550 मिमी का होगा.


वहीं इसके इंजन की बात करें तो इस SUV में 1.5L चार सिलिंडर K15B पेट्रोल इंजन के साथ इसमें ऐपल कारप्ले और एंड्रायड ऑटो को सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया जायेगा. इस कार की कीमत 10 लाख रुपये के आसपास से शुरू होने की उम्मीद है.


मारुति सुजुकी YTB


मारुति सुजुकी जिम्नी कार के साथ YTB नाम की एक कॉम्पैक्ट साइज क्रॉस ओवर SUV भी पेश कर सकती है, जो बलेनो और फ्यूचरो E-कॉन्सेप्ट से मिलती-जुलती हो सकती है. वहीं इस कार के फीचर्स में 360 व्यू कैमरा, HUD डिस्प्ले, टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट, कनेक्टेड कार, ESP जैसे एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. इस कार की टक्कर टाटा पंच, निसान मेग्नाइट, KUV100 से होगी.


नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट


सुजुकी अपनी हैचबैक कार स्विफ्ट को अपडेट कर अगले साल लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है. इस कार में LED फॉग लैंप्स , डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs), प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, LED टेल लैंप्स जैसे लाइटिंग फीचर्स के साथ-साथ 1.2-L का चार सिलिंडर वाला K-सीरीज ड्यूल-जेट इंजन का प्रयोग किया गया है. इस कार की कीमत लगभग 8 लाख रुपये से शुरू हो सकती है.


यह भी पढ़ें:-


Flying Car X2: बहुत कर ली सड़क पर कार की सवारी, अब कीजिए फ्लाइंग कार में बैठने की तैयारी


Ducati Multistrada v4: इस नई बाइक की कीमत में ले सकते हैं कई कारें, जानें इसकी खासियत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI