Maruti Suzuki Wagon R: अगर कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और बजट कम है तो हम आपको मारुति की ज्यादा माइलेज देने वाली किफायती कार के बारे में बता रहे हैं, जिसे आप केवल 1.80 लाख रुपये में खरीद सकते हैं. इस कार को कहां से और कैसे खरीद सकते हैं इसकी पूरी जानकारी हम यहां आपको देंगे. 


सबसे पहले कार के फीचर्स की बात करते हैं यह मारुति की WoganR का VXI वेरिएंट है. मतलब बीच वाला वेरिएंट, इसका एक LXi वेरिएंट आता है जो इससे नीचे है और एक ZXI आता है जो इससे ऊपर है और टॉप एंड वेरिएंट है. नई वैगनआर LXi में 1.0  लीटर और 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है. 1.0 लीटर का इंजन 5500 आरपीएम पर 67 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है. वहीं 3500 आरपीएम पर 90 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.


यह भी पढ़ें: Maruti Alto 800: मात्र 65000 रुपये में मिल रही है मारुति ऑल्टो 800 कार, जानिए कहां से और कैसे


अब उस वैगनआर की बात करते हैं जो सेल के लिए उपलब्ध है. कंपनी का दावा है कि इस कार को 376 क्वालिटी चेक पॉइंट पर चेक किया जाता है. कंपनी इस कार के साथ 6 महीने की वारंटी भी दे रही है. इसके अलावा 3 फ्री सर्विस भी दी जा रही हैं. यह पेट्रोल कार है, 2014 मॉडल है और 85770 किलोमीटर चल चुकी है. इस कार को इसके दूसरे मालिक द्वारा बेचा जा रहा है मतलब यह सेकंड ऑनर गाड़ी है. इसका रंग व्हाइट है.


यह भी पढ़ें: Electric Scooter: कम बजट में खरीदना है इलेक्ट्रिक स्कूटर, रेंज 84 किलोमीटर तक, मिल रहे रिमॉट लॉकिंग और अलार्म जैसे फीचर


यह मेनुअल ट्रांसमिशन वाली कार है और शिमला में रजिस्टर है. इस कार को मारुति की ही सेकंड हेंड कार बेचने वाली वेबसाइट मारुति सुजुकी ट्रू वेल्यू पर लिस्ट किया गया है. इस कार पर कंपनी लोन की सुविधा भी दे रही है. अगर आप इस कार को खरीदते हैं और 36000 रुपये की डाउनपेमेंट करते हैं और 5 साल के लिए 1.44 लाख रुपये का लोन लेते हैं तो आपको 3351 रुपये की किस्त देनी होगी. यह ईएमआई 14 फीसदी की ब्याज दर पर लगाई गई है. खरीदार की प्रोफाइल और कंपनी के नियमों के मुताबिक किस्त कम या ज्यादा हो सकती है.  


यह भी पढ़ें: Electric Scooter: एक बार चार्ज होकर 165 किलोमीटर तक चलता है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत Activa से भी कम


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI