Maruti Suzuki S-Presso: देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी इस महीने अपनी कार पर भारी डिस्काउंट दे रही है. मारुति अपनी एसप्रेसो कार पर इस महीने कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट तीनो मिलाकर एसप्रेसो की खरीद पर ग्राहकों को कुल 54,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है.


मारुति की इस कार में लेटेस्ट जेनरेशन वाला K-Series 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन प्रयोग किया गया है, जो 66 bhp की अधिकतम पावर और 89 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने का काम करता है साथ ही इसका इंजन दोनों, 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस है


कीमत:


Maruti Suzuki S-Presso की शुरुआती कीमत 4.25 लाख (दिल्ली एक्स-शोरूम) रुपये है, वहीँ इसके टॉप एंड वैरिएंट की कीमत 5.99 लाख रुपये तक जाती है.


वैरिएंट्स-माइलेज:


मारुति एसप्रेसो कार कुल 6 मॉडल के साथ बाजार में मौजूद है अगर माइलेज की बात करें तो कंपनी दावा करती है कि इसके STD MT, LXI MT मॉडल्स 24.12 kmpl का माइलेज देते हैं, VXI MT, VXI+MT मॉडल 24.76 kmpl का माइलेज और VXI(O) AGS, VXI+(O) AGS मॉडल्स 25.30 kmpl का माइलेज देते हैं


ऑफर:


मारुति सुजुकी अपनी कार एसप्रेसो के इन तीन मॉडल्स ( STD, LXI, AMT ) पर 10,000 रुपये कैश डिस्काउंट 15,000 रुपये एक्सचेंज बोनस और 4000 रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है. जो कुल मिलाकर 29,000 रुपये होता है. वहीँ मारुति कंपनी इन दोनों (MT-VXI, VXI+) वेरिएंट्स पर 35,000 रुपये कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस 15,000 रुपये और कॉर्पोरेट डिस्काउंट 4,000 रुपये कुल मिलाकर 54,000 रूपये का डिस्काउंट अपने ग्राहकों को दे रही है. और त्यौहारी सीजन में ग्राहकों के लिए ये एक अच्छा ऑफर है. 


मारुति सुजुकी द्वारा दिए जा रहे इस डिस्काउंट से काफी ऐसे लोगों का भी कार लेने का सपना पूरा हो सकता है, खासकर ऐसे लोगों का जिनका बजट काम होगा. ऐसे लोग इस डिस्काउंट का फायदा उठाकर अपने घर में भी कार लाने का सपना पूरा कर सकते हैं. और शायद यही कारण है कि मारुति सुजुकी पर लोग इतना भरोसा करते हैं.


इसे भी पड़ें-


Top Exporting Car: भारत में बनीं इस कार ने पूरी दुनिया में बजाया अपना डंका, जानें कौन-सी है ये कार


Hyundai Kona: इस इलेक्ट्रिक कार की हो रही है बम्पर बिक्री, एक बार चार्ज करने पर चलती है धुआंधार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI