मारुति ने भारतीय बाजार में ऐसे ही धाक नहीं जमा रखी है, मारुति कार खरीदार की डिमांड और बजट दोनों को ध्यान में रखती है शायद इसीलिए घरेलू बाजार में यह कम्पनी राज़ कर रही है, त्योहारी सीजन शुरू होने वाला है इसी को ध्यान में रखते मारुति सुजुकी ने अपनी कारों पर डिस्काउंट देना शुरू कर दिया है.


मारुति सुजुकी सिलैरियो:


मारुति सुजुकी अपनी सिलैरियो कार के मैन्युअल वेरिएंट्स पर 49,000 रुपये तक का हैवी  डिस्काउंट दे रही है, इसके अलावा अगर आप ऑटो माटिक ट्रांसमिशन (AMT) इक्विप्ट मॉडल्स पसंद करते हैं तो भी आप 34,000 रुपये तक बचत कर सकते हैं.


मारुति सुजुकी एस प्रेसो:


सिलेरिओ की तरह इस कार पर भी कंपनी 49,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है और ये डिस्काउंट भी आपको कार के मैनुअल वेरियंट्स पर मिलेगा, ऑटोमेटिक वर्जन लेने पर आपको 34,000 रुपये का डिस्काउंट कम्पनी की तरफ से ऑफर किया जायेगा.


मारुति सुजुकी स्विफ्ट:


मारुति सुजुकी स्विफ्ट मारुति की बेस्ट सेलिंग हैचबैक कार है. अगर आप इसे खरीदते हैं तो इस महीने मारुति की तरफ से आपको 45,000 रुपये तक डिस्काउंट ऑफर किया जायेगा, ये  डिस्काउंट केवल मैनुअल वेरियंट पर ही उपलब्ध है. ऑटोमेटिक वर्जन पर 25,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जायेगा.


मारुति सुजुकी डिजायर:


सुजुकी डिजायर देश में पसंद की जाने वाली सबसे पसंदीदा सेडान कार है. इसी महीने यानि सितम्बर में इस कार को खरीदने पर आपको 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है, अगर आप इसका ऑटोमैटिक वेरिएंट लेते हैं तो आपको 20,000 रुपये तक डिस्काउंट ऑफर जायेगा.


मारुति सुजुकी वैगन R:


WagonR के मैनुअल वेरियंट पर कम्पनी 39,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है, साथ ही ऑटोमेटिक वेरियंट पर भी आपको 34,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है लेकिन ये ऑफर अभी केवल सितम्बर महीने के लिए ही है.


इसे भी पढ़ें -


Tata motors EV cars: Tata की इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में बंपर उछाल, ये कार बनी Best Seller


ओडिशा में कैसे कटा 63.98 लाख का चालान ? जान लीजिये ये ट्रैफिक नियम नहीं तो उठाना पड़ सकता है नुकसान


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI