Maruti Suzuki Offer: त्यौहारी सीजन आते ही लोगों ने कार बाजार में हलचल बढ़ गई. इस समय ऑटोमोबाइल सेक्टर का माहौल गरम है. ऐसे में वाहन निर्माता कंपनियों की लगातार ये कोशिश रहती है कि ग्राहकों को किस तरीके से अपना सामान बेचा जाये. टॉप कार सेलिंग कंपनी मारुति पहले से ग्राहकों की पहली पसंद है. फिर भी कंपनी ग्राहकों को कहीं और जाने का कोई मौका नहीं देना चाहती.


इसीलिए मारुति ने अपनी सबसे सस्ती 7 सीटर मारुति सुजुकी इको कार पर 10,000 रुपये कैश डिस्काउंट, दस हजार रुपये एक्सचेंज बोनस के साथ-साथ 3,000 रुपये का कारपोरेट डिस्काउंट दे रही है. इस तरह कुल मिलाकर कंपनी मारुति सुजुकी इको कार पर 23,000 रुपये का भरी डिस्काउंट ऑफर कर रही है.


मारुति सुजुकी ईको के मॉडल और कीमत:


मारुति सुजुकी के इको मॉडल की बात करें तो ( एम्बुलेंस मॉडल को छोड़ कर ) कंपनी इसके 4 मॉडल की बिक्री करती है, जिसमें 5-सीटर स्टैंडर्ड (O) जिसकी कीमत 4,63,200 लाख रुपये और 7-सीटर स्टैंडर्ड (O) 4,92,200 लाख रूपए है. ये दोनों मॉडल Non AC हैं. वहीँ 5-सीटर AC (O) मॉडल की कीमत 4,99,200 लाख रुपये है और 5-सीटर AC CNG (O) मॉडल की कीमत 5,94,200 लाख रूपए है.


परफॉर्मेंस:


Maruti Suzuki Eeco में 1196 CC का 4 सिलिंडर वाला G12B इंजन है, जो 46 kw का अधिकतम पावर और 85 Nm का पीक टॉर्क देता है. वहीँ इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करता है.


माइलेज:


मारुति सुजुकी इको पेट्रोल मॉडल में 16.11 kmpl और सीएनजी मॉडल में 20.88 km प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है.


डायमेंशन:


मारुति सुजुकी इको की लंबाई 3675 mm, चौड़ाई 1475 mm और ऊंचाई 1825 mm है और इसका व्हीलबेस 2350 mm है.


वजन और फ्यूल कैपेसिटी:


मारुति सुजुकी इको में आपको 40 लीटर वाला पेट्रोल टैंक लगा मिलता है. तो वहीँ इसका कर्ब वजन 1050 kg और ग्रॉस वजन 1510 kg है.


ब्रेक और सस्पेंशन


इस सेगमेंट की कारों की तरह ही इसमें फ्रंट ब्रेक डिस्क और रियर ब्रेक ड्रम हैं. साथ ही इसमें सस्पेंशन फीचर में इसके फ्रंट में Mcpherson Strut लगाया गया है.


ये भी पढ़ें -


Upcoming Bike: किफायती दामों के साथ नई Kawasaki W175 का ये लुक बाजार में मचाएगा धमा


Upcoming Car: हुंडई ग्रांड i10 Nios फेसलिफ्ट टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, नई कार में मिलेंगे ये गजब के बदलाव


 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI