Maruti Suzuki Offers July 2022: देश की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) इस मॉनसून सत्र में एरीना डीलरशिप के तहत बिकने वाली अपनी कारों पर बड़े डिस्काउंट ऑफर्स दे रही है. इस डीलरशिप के जरिए कंपनी अपनी वैगन आर (WagonR), स्विफ्ट (Swift) और डिजायर (Dzire) जैसी कारों को बेचती है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं Maruti Suzuki Arena डीलरशिप की उन कारों के बारे में जिनपर मारुती इस मॉनसून सीजन में बड़े डिस्काउंट ऑफर दे रही है जिससे कि आप इन ऑफर्स का जल्द ही लाभ उठा सकें. तो चलिए देखते हैं मारूति की इन कारों की लिस्ट.


Maruti Suzuki Alto


इसकी शुरुआती कीमत 3.39 लाख रुपये है और इसका टॉप एंड वेरिएंट 5.03 लाख रुपये में मिलता है. कंपनी इस पर 29,000 रुपये तक के डिस्काउंट दे रही है.


Maruti Suzuki S-Presso


इसके बेस वेरिएंट की कीमत 3,99,500 रुपये और टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 5.64 लाख रुपए है. कंपनी इस पर 28,000 रुपये तक के डिस्काउंट दे रही है.


Maruti Suzuki Celerio


इसका बेस वेरिएंट की कीमत 5.25 लाख रुपये और टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 7 लाख रुपए है. कंपनी इस पर 54,000 रुपये तक के डिस्काउंट दे रही है.


Maruti Suzuki Eeco


इसके बेस वेरिएंट की कीमत 4,63,200 रुपये और टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 7,63,200 रुपए है. कंपनी इस पर 22,500 रुपये तक के डिस्काउंट दे रही है.


Maruti Suzuki WagonR


इसकी शुरुआती कीमत 5,44,500 रुपये है जबकि इसका टॉप मॉडल 7.08 लाख रुपये में उपलब्ध है. मारूति इस कार 44,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर दे रही है
        
Maruti Suzuki Swift


इसका बेस वेरिएंट की कीमत 5,91,900 रुपये और टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 8. 71 लाख रुपए है. कंपनी इस पर 29,000 रुपये तक के डिस्काउंट दे रही है.


Maruti Suzuki Dzire


इसकी शुरुआती कीमत 6.24 लाख रुपये है जबकि इसका टॉप मॉडल 9,17,500 रुपये में उपलब्ध है. मारूति इस कार 17,500 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर दे रही है.


नोट- ये सभी कीमतें एक्स शोरूम दिल्ली के अनुसार हैं. ये सभी लिमिटेड ऑफर्स हैं जो कि इसके अलग-अलग राज्यों और डीलरशिप्स पर भिन्न हो सकते हैं, इसलिए कार खरीदने से पहले आधिकारिक डीलरशिप से बेहतर जानकारी जरूर कर लें.


यह भी पढ़ें :-


Hyundai Electric Cars: ग्राहकों को सस्ती इलेक्ट्रिक कार का तोहफा देने वाली है हुंडई, फीचर्स भी होंगे बेहद शानदार


Used Cars: सिर्फ 8 लाख में मिल रही ऑडी, मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू जैसी कारें, पढ़ें पूरी खबर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI