Maruti Suzuki ला रही है 3 नई कॉम्पैक्ट एसयूवी, मिलेंगे धांसू फीचर्स, डिटेल में जानें
Maruti की नई विटारा कंपनी के Global-C प्लेटफॉर्म बेस्ड है. मारूति की हालिया लॉन्च ब्रेजा और टोयोटा (Toyota) की हाइराइडर (Hyryder) भी इसी प्लेटफॉर्म पर आधारित है.
Upcoming Maruti Suzuki Compact SUV's: देश में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की योजना जल्द ही कई नए कार मॉडल्स को देश में लॉन्च करने की है, इसके शुरुआती चरण में कंपनी ने मारूति ब्रेजा (Maruti Brezza) को कुछ दिनों पहले ही बाजार में लॉन्च कर दिया है. यह कंपनी की एक मिनी साइज SUV है. इस नई एसयूवी के कीमत की बात करें तो इसका बेस वेरिएंट 7.99 लाख रुपए (एक्स शोरूम कीमत) में देखने को मिलती है. वहीं इसके टॉप वेरिएंट का प्राइस 13.80 लाख रूपए (एक्स शोरूम कीमत) रखा गया है.
इसके अलावा मारुति एक नई कॉम्पैक्ट साइज एसयूवी को जल्द ही बाजार में उतार सकती है. कंपनी की ओर से इसे YGF कोड नेम दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी द्वारा इसका नाम मारूति सुजुकी विटारा (Maruti Suzuki Vitara) रखा जा सकता है. जानकारी के अनुसार मारुति सुजुकी नए साल तक 3 नई एसयूवी लॉन्च करने पर काम कर रही है.
जल्द लॉन्च होगी नई विटारा
Maruti Suzuki की नई एसयूवी विटारा (Vitara) के लिए ग्राहकों को ज्यादा लंबा इंतजार करने की जरूरत नहीं है, कंपनी ने इसे जुलाई के तीसरे हफ्ते में लॉन्च करने के संकेत दिए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नए साल तक कम्पनी की ओर से 2 और नई एसयूवी बाजार में देखने को मिलेगी.
मारुति की नई विटारा कंपनी के Global-C प्लेटफॉर्म बेस्ड है. मारूति की हालिया लॉन्च ब्रेजा और टोयोटा (Toyota) की हाइराइडर (Hyryder) भी इसी प्लेटफॉर्म पर आधारित है. मारुति नई विटारा को एक नए लुक से साथ लॉन्च करेगी, लेकिन इसके अधिकतर फीचर्स टोयोटा की हाइराइडर से मिलते-जुलते होंगे.
इंजन
नई विटारा में कंपनी 1.5 लीटर का K15C पेट्रोल इंजन के माइल्ड हाइब्रिड सेटअप और टोयोटा के 1.5 लीटर के TNGA एटकिंसन साइकिल इंजन का प्रयोग करेगी. कार को मैन्युअल वर्जन में 5 स्पीड गियर बॉक्स और ऑटोमेटिक में 6 स्पीड टॉर्क कंवर्टर ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया जाएगा. इसके साथ ही Maruti Suzuki अपनी Jimny 5 को डोर वर्जन के साथ लाने की योजना बना रही है. इसके बाद कंपनी की Maruti YTB SUV Coupe भी लॉन्चिंग की तैयारी में है. मारुति अब कॉम्पैक्ट एसयूवी के कई मॉडल्स के साथ बाजार में अपनी पकड़ को और मजबूत करने जा रही है.