Maruti Suzuki Cars: मारुति सुजुकी अपनी क्षमता बढ़ाने के लिए हरियाणा में एक नया मैनुफैक्चरिंग प्लांट लगाएगी और नया प्लांट हरियाणा में इसका तीसरा प्लांट होगा. यह मारुति उद्योग का हरियाणा में सबसे बड़ा निवेश भी है, जिसमें 20,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश की प्लानिंग है. समझौते पर हस्ताक्षर होने के साथ ही खरखोदा में 900 एकड़ जमीन मारुति को ट्रांसफर कर दी गई है. इसका उपयोग सोनीपत के खरखोदा में औद्योगिक मॉडल टाउनशिप (आईएमटी) में स्थापित किए जाने वाले मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) और सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट के लिए किया जाएगा.


कुल मिलाकर, लगभग 13,000 लोगों को इसमें रोजगार का अवसर मिलेंगा, जबकि प्लांट के लिए जमीन खरीदने के लिए 2400 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए गए हैं, वहीं 20,000 करोड़ का निवेश किया जाना है. प्लांट में सालाना 2.5 लाख कारों की क्षमता होगी, जबकि इसे 2025 के भीतर चालू किया जाएगा. मारुति सुजुकी इंडिया के अध्यक्ष आरसी भार्गव ने कहा कि उत्पादन क्षमता 8 साल में अपने चरम स्तर पर पहुंच जाएगी, जिसमें सालाना 10 लाख यूनिट का उत्पादन होगा.




मारुति ने पहली बार 1983 में गुरुग्राम में अपनी प्रोडक्शन फैसिलिटी शुरू की, जबकि सालों में अपनी उपस्थिति का विस्तार किया. नया प्लांट मारुति पोर्टफोलियो के भीतर मौजूदा कारों और पेट्रोल / सीएनजी कारों का निर्माण करेगा, जबकि इसकी गुजरात फैसिलिटी 2025 से ईवी और बैटरी बनाएगी, जिसमें सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने ईवी और बैटरी बनाने के लिए गुजरात सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं.


कार निर्माता ने नए बलेनो, अर्टिगा, एक्सएल6 और नए वैगन आर के लॉन्च के साथ अपने नए प्रॉडक्ट लॉन्च में बढ़ोतरी की है और नई जेनरेशन की विटारा ब्रेजा सबकॉम्पैक्ट एसयूवी जैसे नए लॉन्च जल्द ही आ रहे हैं.


यह भी पढ़ें: Hero Splendor+ XTEC: कॉल और मैसेज अलर्ट, USB चार्जर समेत मॉर्डन फीचर्स के साथ आई स्पलेंडर, इतनी रखी है कीमत


यह भी पढ़ें: TVS ने लॉन्च किया नया स्कूटर, 450X ओला एस 1 प्रो और Bajaj Chetak को देगा टक्कर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI