Maruti Suzuki S-Presso: देश की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी फेमस मिनी एसयूवी एस-प्रेसो (S-Presso) के नए बेस वेरिएंट को जल्द ही लॉन्च किया है. S-Presso को भारतीय बाजार में बहुत पसंद किया जाता है. भारत के साथ - साथ  विदेशों में भी इस मिनी SUV की बहुत डिमांड है. S-Presso को इस साल जून में सबसे ज्यादा निर्यात किया गया है. देश में इस कार को रेनॉ (Renault) की क्विड और हुंडई (Hyundai) की सेंट्रो (Santro) से टक्कर मिलती है.


कितनी निर्यात हुई है S-Presso?


जून, 2022 में Maruti ने मिनी एसयूवी S- Presso की कुल 6,960 यूनिट्स विदेशों को निर्यात किया. जबकि पिछले साल जून में इस कार की कुल 2,674 यूनिट्स को निर्यात किया गया था, जो कि इस साल के मुकाबले बहुत कम है. वहीं, सबसे ज्यादा निर्यात होने वाली कारों की सूची में किआ (Kia) की एसयूवी सेल्टोस (Seltos) ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. जून 2022 में सेल्टोस की कुल 4,306 यूनिट्स को विदेशों में निर्यात किया गया.


इन देशों में हुआ सबसे अधिक निर्यात


भारत के अलावा S-Presso की डिमांड आसियान, लैटिन अमेरिका, अफ्रीका, मध्य पूर्व और पड़ोसी देशों में सबसे ज्यादा डिमांड है, जहां इस कार को निर्यात किया जाता है.  S-Presso साथ ही मारूति डिजायर, ब्रेजा और बलेनो को भी एक्सपोर्ट करती है.


S-Presso का दमदार इंजन


S-Presso के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 1.0 लीटर का नेक्स्ट जेन K-सीरीज वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 66bhp की अधिकतम पावर और 89 Nm का उच्चतम टार्क उत्पन्न करता है. यह 5- स्पीड मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है. इस कार में आइडल स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है.


कितनी है S-Presso की कीमत


भारत में एस-प्रेसो कुल 6 ट्रिम्स में आती है. इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 4.25 लाख रुपये है जबकि इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 5.99 लाख रूपये है.


यह भी पढ़ें :-


New Electric Vehicle Norms: इलेक्ट्रिक व्हीकल भी अब मचाएंगे शोर, सरकार कर सकती है नियमों में बदलाव


Vehicle Number Plate: गाड़ी के नंबर प्लेट से न करें छेड़छाड़, वर्ना कट जाएगा भारी चालान, देखें क्या है ख़बर


 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI