Maruti Suzuki Sales In January: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने नए साल पर अपनी कई कारों की कीमत बढ़ाने का ऐलान करते हुए ग्राहकों को 'शॉक' दिया था और अब कंपनी को झटका लगा है. दरअसल, कंपनी की सेल गिर गई है. मारुति सुजुकी ने मंगलवार को जानकारी दी कि जनवरी में उसकी बिक्री में गिरावट आई है. कंपनी ने जनवरी में कुल 1,54,379 कारें बेचीं हैं, जो जनवरी 2021 में की गई 160,752 कारों की बिक्री से कम है.
हालांकि, कंपनी ने दावा किया है कि बिक्री में गिरावट सप्लाय चैन में आई परेशानियों के कारण है. बता दें कि कार निर्माता कंपनियां सेमीकंडक्टर चिप की कमी का सामना कर रहा है, जिसके कारण ज्यादातर ऑटो कंपनियों की सप्लाय चैन प्रभावित हुई है. ऐसे में पिछले महीने मारुति सुजुकी की कुल घरेलू बिक्री 132,461 इकाइयों की रही है. वहीं, कंपनी ओईएम को 3,981 इकाइयां बेची हैं जबकि 17,937 इकाइयों का निर्यात किया है.
ये भी पढ़ें : Petrol से मिलेगा छुटकारा! इन कारों में CNG और LPG किट लगवाने को मिली मंजूरी, ये रही जरूरी बातें
घरेलू बाजार में कारों की बिक्री और विदेशी बाजारों में शिपिंग के अलावा मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की टोयोटा के साथ वैश्विक साझेदारी भी है, जिसके तहत मारुति सुजुकी, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स को अपनी बलेनो और विटारा ब्रेज़ा बेचती है. इस बिक्री में भी गिरावट आई है. मारुति सुजुकी ने पिछले महीने टोयोटा को बलेनो और विटारा ब्रेज़ा की कुल 3,981 यूनिट्स बेची हैं, जबकि एक साल पहले इसी महीने में 5,703 यूनिट्स की बेची थीं.
ये भी पढ़ें : Electric Vehicle खरीदने पर ऐसे पाएं बड़ी छूट, जानें क्या है FAME-II सब्सिडी
बता दें कि मारुति सुज़ुकी इस साल कई नई कारें लॉन्च करने की प्लानिंग में है, इनमें नई 2022 मारुति सुजुकी बलेनो भी शामिल होगी. नए मॉडल की बलेनो को लेकर उम्मीद है कि यह कार इसी महीने लॉन्च की जा सकती है. कंपनी को उम्मीद होगी कि इससे उसकी बिक्री फिर से बढेगी. हालांकि, बाजार में नई बलेनो को भी Hyundai i20 (ह्यूंदे i20), Toyota Glanza (टोयोटा ग्लैंजा), Tata Altroz (टाटा अल्ट्रोज) जैसी कारों से मुकाबला करना होगा.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI