(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पुरानी कार खरीदनी है तो तुरंत देख लें ये गाड़ियां, 50 हजार रुपये से भी कम है कीमत
कार खरीदना काफी लोगों का सपना होता है लेकिन इस सपने को पूरा करना मौजूदा समय में काफी महंगा है.
कार खरीदना काफी लोगों का सपना होता है लेकिन इस सपने को पूरा करना मौजूदा समय में काफी महंगा है. कोई भी नई कार खरीदने के लिए कम से कम 3 से 4 लाख रुपये तो खर्च करने ही पड़ते हैं. वहीं, अगर आप इतने रुपये नहीं खर्च कर सकते तो पुरानी कार खरीदने का विकल्प बचता है. ऐसे में जो लोग पुरानी कार खरीदने पर भी कम से कम पैसा खर्च करना चाहते हैं, उनके लिए आज हम कुछ ऐसी कारों की जानकारी लेकर आए हैं, जिनकी कीमत 50 हजार रुपये से भी कम है. यह कारें हमें मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू की वेबसाइट पर मिली हैं. हमने इन्हें 16 अप्रैल को देखा है. बता दें कि मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू पुरानी कारों का व्यापार करती हैं.
Maruti 800 STD MPFI के लिए 32 हजार रुपये कीमत मांगी गई है. कार 30799 किलोमीटर चली हुई है. यह फर्स्ट ओनर कार है. कार में पेट्रोल इंजन है. यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार बिक्री के लिए जलगांव में उपलब्ध है. कार का नंबर भी जलगांव का ही है. कार 2006 मॉडल की है.
Maruti Alto LX के लिए 30 हजार रुपये कीमत मांगी गई है. कार 132255 किलोमीटर चली हुई है. यह थर्ड ओनर कार है. कार में पेट्रोल इंजन है. यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार बिक्री के लिए Muvattupuzha में उपलब्ध है. कार का नंबर भी Muvattupuzha का ही है. कार 2007 मॉडल की है.
Maruti Wagon R LXI के लिए 45 हजार रुपये कीमत मांगी गई है. कार 112511 किलोमीटर चली हुई है. यह थर्ड ओनर कार है. कार में पेट्रोल इंजन है. यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार बिक्री के लिए गुरुग्राम में उपलब्ध है. कार का नंबर भी गुरुग्राम का ही है. कार 2007 मॉडल की है.
Maruti Ritz VXI की कीमत 50 हजार से कम नहीं है लेकिन इससे ज्यादा भी नहीं है. कार के लिए 50 हजार रुपये कीमत मांगी गई है. कार 93576 किलोमीटर चली हुई है. यह फर्स्ट ओनर कार है. कार में पेट्रोल इंजन है. यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार बिक्री के लिए Trivandrum में उपलब्ध है. कार का नंबर भी Trivandrum का ही है. कार 2012 मॉडल की है.
Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.
यह भी पढ़ें: किआ ला रही है थ्री-रो वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी, जानिए कब और सबसे पहले कहां होगी लॉन्च
यह भी पढ़ें: बच्चों और बड़ों के लिए ये हैं 5 स्टार सेफ्टी के साथ आने वाली देसी गाड़ियां, देखिए पूरी लिस्ट