मान लीजिए कि आप कोई पुरानी कार खरीदने जा रहे हैं और आप ऐसा समझते हैं कि पुरानी कार खरीदने के लिए भी आपको एक से दो लाख रुपये तो कम से कम खर्च करने ही पड़ेंगे. लेकिन, इसी बीच आपसे कोई कहे कि पुरानी कार खरीदने के लिए आपको एक से दो लाख रुपये तक खर्च करने की भी जरूरत नहीं है. आपको इससे भी कम कीमत में, बल्कि बहुत ही ज्यादा कम कीमत में भी कार मिल सकती है. जी हां, आज हम आपको कुछ ऐसी पुरानी कारों की जानकारी देने वाले हैं, जिनकी कीमत 40000 रुपये से भी कम है. यह कारें हमें मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू की वेबसाइट पर मिली हैं. हमने इन्हें 30 मार्च को देखा है. बता दें कि मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू पुरानी कारों का व्यापार करती हैं.
Maruti Suzuki Swift VXI के लिए 30 हजार रुपये कीमत मांगी गई है. कार 95139 किलोमीटर चली हुई है. यह थर्ड ओनर कार है. कार में पेट्रोल इंजन है. यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार बिक्री के लिए सतारा में उपलब्ध है. कार का नंबर भी सतारा का ही है. कार 2007 मॉडल की है.
Maruti Suzuki Alto LX के लिए 35 हजार रुपये कीमत मांगी गई है. कार 126943 किलोमीटर चली हुई है. यह थर्ड ओनर कार है. कार में पेट्रोल इंजन है. यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार बिक्री के लिए Calicut में उपलब्ध है. कार का नंबर भी Calicut ही है. कार 2007 मॉडल की है.
Maruti Suzuki Alto LX के लिए 36 हजार रुपये कीमत मांगी गई है. कार 113911 किलोमीटर चली हुई है. यह सेकंड ओनर कार है. कार में पेट्रोल इंजन है. यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार बिक्री के लिए कोटा में उपलब्ध है. कार का नंबर भी कोटा ही है. कार 2006 मॉडल की है.
Maruti Suzuki Alto STD के लिए 38 हजार रुपये कीमत मांगी गई है. कार 142694 किलोमीटर चली हुई है. यह सेकंड ओनर कार है. कार में पेट्रोल इंजन है. यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार बिक्री के लिए Kasaragod में उपलब्ध है. कार का नंबर भी Kasaragod ही है. कार 2007 मॉडल की है.
Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.
यह भी पढ़ें-
कभी भी रेड लाइट पार की है तो तुरंत ऐसे देखें कि चालान कटा या नहीं
पहाड़ों के ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलाने के लिए कैसी कारें होती हैं बेस्ट? यहां जानिए
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI